
शुभमन व सुदर्शन मुंबई के खिलाफ गुजरात की जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेंगे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अपने नियमित कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांडया की टीम में वापसी से मुंबई इंडियंस अब शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसके घर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)2025 में शनिवार को जीत की राह पर लौटने के मकसद से उतरेगी। हार्दिक अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को पहले ही प्रयास में खिताब जिताने के बाद ही बतौर कप्तान वापस मुंबई इंडियंस से जु़ड़े थे। हार्दिक ऐसे में गुजरात टाइटंस के ज्यादातर खिलाड़ियों और उसकी रणनीति से वाकिफ है। ऐसे में गुजरात टाइटंस को नई रणनीति और पूरी तरह चौकस रह कर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरना होगा। दोनों टीमो के बीच पिछले पांच में तीन मैच गुजरात और दो मुंबई इंडियंस ने जीते हैं। गुजरात टाइटंस ने मुंबई से पिछले सीजन में दोनों मैच जीते थे। साई सुदर्शन की बढ़िया पारी से पिछले सीजन के मैच में गुजरात ने मुंबई इसी अहमदाबाद के मैदान पर छह रन और फिर क्वालीफायर 2 में कप्तान शुभमन गिल के शतक से 62 रन से हराया था। शुभमन गिल और साई सुदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रख कर गुजरात टाइटंस का जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेंगे।
गुजरात टाइटंस भी अपने घर में अपने पहले मैच में सई सुदर्शन और जोस बटलर के अर्द्धशतकों के बावजूद श्रेयस अय्यर की 98*रन की पारी की पारी के चलते पंजाब किंग्स से अपना मौजूदा सीजन का पहला खासा करीबी मैच 11 रन से हार गई थी। वहीं मुंबई इंडियंस हार्दिक पांडया पर धीमी ओवर रेट के चलते लगे एक मैच के निलंबन के चलते रोहित शर्मा, रेयन रिकलटन, विल जैक के रूप में शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले सूर्य कुमार यादव(29), तिलक वर्मा (31) और निचले क्रम में दीपक चाहर (28) की उपयोगी पारियों की बदौलत 150 के पार पहुंचने के बाद सीएसके के लेग स्पिनर (4/18), रविचंद्रन अश्विन (1/31) और रवींद्र जडेजा (0/21) द्वारा बुने स्पिन के जाल के चलते20ओवर मे 9 विकेट पर 155 रन बना पाई। मुंबई इंडियंस के केरल के कलाई के स्पिनर विगनेश पुतर (3/32) के स्पिन के जादू के बावजूद सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्द्बशतक जड़ सीएसके को पांच गेंदों के बाकी रहते चार विकेट से जीत दिला दी। सीएसके के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (3/29) ने जिस तरह ऑफ स्टंप से गेंद को बाहर निकाल कर जिस तरह मुंबई के शीर्ष और निचले क्रम को परेशान किया उससे गुजरात टाइटंस के तेज गेदबाज कसिगो रबाड़ा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज मुंबई के रोहित शर्मा, रिकलटन, विल जैक , तिलक वर्मा और सूर्य कुमार यादव को सस्ते में पैवेलियन लौटा कर उसके शीर्ष क्रम को बिखेरने की कोशिश करेंगे ही बाएं हाथ के साई किशोर, रशीद खान और राहुल तेवतिया निचले क्रम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने की पुरजोर कोशिश करेंगे। गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल, सई सुदर्शन, जोस बटलर को मुंबई इंडियंस के तेज गेदबाज ट्रेंट बोल्ट ,खुद कप्तान हार्दिक पांडया,दीपक चाहर जैसे तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति के साथ बाएं हाथ के नवोदित चतुर स्पिनर विगनेश पुतर व मिचेल सेटनर से चौकस रहने की जरूरत होगी।
’हमने पंजाब के खिलाफ आखिर में बहुत रन दे दिए‘
‘हमें पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए मौके मिले।हमने पारी के आखिर में बहुत ज्यादा रन दे दिए। साथ ही हमने पारी के बीच के तीन ओवर में करीब 18 रन बनाए।हमने अपनी पारी के शुरू में भी ज्यादा रन नहीं बना पाए और इसके चलते ही हम मैच हार गए। पंजाब से हारने के बावजूद कुछ सकारात्मक भी रहा। काफी समय बाहर बेंच पर रहने के बाद टीम में वापसी पर सीधे यॉर्कर फेंकना आसान नहीं था। पिच बल्लेबाजी के लिए हमेशा बढ़िया रही।
शुभमन गिल, गुजरात टाइटंस के कप्तान