कोच हरेन्द्र के मार्गदर्शन व मनप्रीत की कप्तानी में रांची रॉयल्स रफ्तार व बहुमुखी प्रतिभा पर भरोसा कर उतरेगी

Under the guidance of coach Harendra and captained by Manpreet, Ranchi Royals will rely on speed and versatility

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रीय चीफ कोच हरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन और 400 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच खेल चुके दूसरे भारतीय खिलाड़ी मिडफील्डर मनप्रीत सिंह की कप्तानी में रांची रॉयल्स हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 में रफ्तार, बहुमुखी प्रतिभा और जरूरत के मुताबिक हमलों बोलने की रणनीति पर भरोसा कर खेलने उतरेगी। रांची रॉयल्स अब पिछले सीजन में शिरकत करने वाली गोनासिका की जगह नई फ्रेंचाइजी के रूप में शिरकत कर रही है।
रांची रॉयल्स की रक्षापंक्ति बेल्जियम के डिफेंडर ओटज, ऑस्ट्रेलिया के टिम होवर्ड के साथ भारत के नीलम संजीप खेस की मौजूदगी में खासी मजबत दिखाईेती। रांची रॉयल्स की अग्रिम पंक्ति में मनदीप सिंह जैसे अनुभवी स्ट्राइकर के साथ नौजवान अरिजित सिंह हुंडलएकी मौजूदगी में खासी धारदार दिखाई देती है। रांची रॉयल्स अपने अभियान का आगाज वेदांता कलिंगा लांसर्स के खिलाफ 4 जनवरी को मैच से करेगी।

रांची रॉयल्स टीम : सूरज करकेरा, पंकज कुमार रजक, आमिर अली, जोशुआ बेल्टज (ऑस्ट्रेलिया), नीलम संजीप खेस, अनमोल एक्का, मनप्रीत सिंह, टॉम बून (बेल्जियम),विष्णुकांत सिंह,यशदीप सिवाच, मुस्तफा कासिम (दक्षिण अफ्रीका), अरिजित हुंडल, मनदीप सिंह, टिम होवार्ड (ऑस्ट्रेलिया), मैक्सिम वान ऑटज (बेल्जियम), रवनीत सिह, मनमीत सिंह राश, जैक वालेर (इंग्लैंड),सैम लेन ( न्यूजीलैंड), आशीष पूर्ति।

तमिलनाडु का ध्यान मजबूत रक्षण व सेट पेस से गोल करने पर
वहीं एकॉर्ड तमिलनाडु ड्रैगंस का ध्यान मजबूत रक्षण, पेनल्टी कॉर्नर पर गोल बदलने और अपने भारत के मजबूत गोलरक्षक प्रिंसदीप पर भरोसा मौजूदा संस्करण में अपनी छाप छोड़ने उतरेगी। एकॉर्ड तमिलनाडु ड्रैगंय की टीम 2025 के संस्करण के सेमीफाइनल में पहुंची थी। तमिलनाडु ड्रैगंस की फुलबैक व रशर अमित रोहिदास तथा गोलरक्षक डेविड हार्ट व भारत के प्रिंसदीप की मौजूदगी में उसका मजबूत रक्षण है। गोल करने के लिए तमिलनाडु ड्रैगंस सेट पीस पर निर्भर कर खेलने उतरेगी। तमिलनाडु का आक्रमण ऑस्ट्रेलिया के ड्रैग फ्लिकर व स्ट्राइकर बलैक गोवर्स, उत्तम सिह तथा मध्य पंक्ति में मोहम्मद रहील व जम+नी के पॉल कॉफमैन पर निर्भर करेगी।

एकार्ड तमिलनाडु ड्रैगंस टीम :डेविड हार्ट ( आयरलैंड), प्रिंसदीप सिंह, अमित रोहिदास, पॉल कॉफमैन (जर्मनी), सें डी विन (नीदरलैंड), अआनंद लाकरा, पृथ्वी जीएम,ट्रेलिया), टॉम सार्सबी )(ब्रिटेन), टॉम क्रेग (ऑस्ट्रेलिया),मोहम्मद रहील, शेशे गौड़ा, चंदन याव, अरुण जे एड्रोहित एक्का, सुशील धनवाड़, लेक गोवर्स ऑस्ट्रेलिया),सेलवम कार्ति,नाथन एफ्रामस (ऑस्ट्रेलिया), उत्तम सिंह, के सेल्वाराज।