- सूर्य श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज मे बतौर कप्तान कसौटी पर
- शुभमन व यशस्वी के पास खुद को विराट व रोहित का वारिस साबित करने का मौका
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत टी 20 विश्व कप जीतने के बाद नए कप्तान सूर्य कुमार यादव की कप्तानी और नए हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में पालेकल में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ पहली तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज
के शनिवार को पहले मैच से अपनी क्रिकेट यात्रा, नई सोच, नई उम्मीदों और नए तेवरों के साथ शुरू करेगा। भारत ने अपने घर में मेहमान श्रीलंका से पिछली तीन टी 20 मैचों की सीरीज अब नियुक्त कप्तान के तीसरे और आखिरी मैच में जड़े शतक से 2-1 से जीती थी। सूर्य अब अपनी कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के साथ मेजबान श्रीलंका के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रख भारत को एक और टी -20 सीरीज जिताने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
भारत को टी 20 विश्व कप जिताने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी क्रिकेटरों के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने, बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने और जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधर जैसे तेज गेंदबाज और लेग स्पिनर कुलदीप यादव को आराम देने से श्रीलंका के खिलाफ करीब करीब आधी नई टीम के साथ उतरने से टीम इंडिया के नजरिए यह टी-20 सीरीज खासी अहम हो गई है। हेड कोच गंभीर के सामने चुनौती टीम इंडिया के अपने खिलाड़ियों और उनके मिजाज को समझने की होगी। भारत को इस सवाल का जवाब तलाशना होगा कि सूर्य बतौर कप्तान कितने तैयार है। नए कोच गंभीर बतौर कप्तान सूर्य पर भरोसा है क्योंकि वह पहले से कहीं ज्यादा परिपक्व तो हो ही गए हैं उनमें बल्ले से खुद दमदार प्रदर्शन कर मैच का रुख मोड़ने के साथ टीम से बेहतर प्रदर्शन कराने का कौशल है ही वह बराबर टीम इंडिया को बराबर उपलब्ध भी रहेंगे। सूर्य भारत के नए टी-20 कप्तान के रूप में श्रीलंका के खिलाफ कसौटी पर होंगे और वह उसे सीरीज जिताने के संकल्प से उतरेंगे।
मेजबान श्रीलंका भी नए कप्तान चरित असालंका और नए कार्यवाहक सनत जयसूर्या के मार्गदर्शन में टी-20 विश्व कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर महज एक मैच जीत बाहर होने के बाद फिर अपनी गाड़ी पटरी पर लाने के मकसद से उतरेगा। श्रीलंका के नए कोच जयसूर्या ने कहा है कि उनकी टीम रोहित, विराट और रवींद्र जडेजा के टी 20 क्रिकेट को अलविदा कह भारतीय टीम से बाहर होने का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करेगी। असालंका ने टी 20 विश्व कप के बाद वनिंदु हसारंगा से श्रीलंका टी 20 टीम की कप्तानी संभाली है। श्रीलंका ने टी 20 विश्व कप के बाद नवोदित 21 बरस के ऑलराउंडर चमिंदु विक्रमसिंघे को पहली बार टीम में जगह दी और अनुभवी 34 बरस के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल की कुशल परेरा, अविष्का फर्नांडो और बिनुरा की टीम में वापसी हुर्इ है जबकि सदीरा समरविक्रमे, धनंजय डिसिल्वा और दिलशान मधुशंका को जगह नहीं मिली है। मधुशंका ने 2023 में भारत में हुए वन डे विश्व कप में 21 विकेट चटकाए थे जबकि टी 20 विश्व कप 2024 की टीम में होने के बावजूद उन्हें श्रीलंका ने एक भी मैच नहीं खिलाया था।
भारत की खुशकिस्मती है कि उसके बाद अपने इन तीनों धुरंधरोंनए के क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कहने के बावजूद यशस्वी जायसवाल, उपकप्तान शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर के रूप में मजबूत विकल्पों के साथ 360 डिग्री कहीं भी किसी भी गेंदबाज के खिलाफ स्ट्रोक खेलने का हुनर जानने वाले नए सूर्य कुमार कुमार यादव जैसे बल्लेबाज और कप्तान हैं जो उसकी नैया किनारे का दम रखते हैं। टी 20 विश्व कप में टीम के साथ रहने के बावजूद एकादश में खेलने का मौका न पाने के बाद यशस्वी, शुभमन और रिंकू सिंह ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज जिता दिखाया कि वह नए कप्तान सूर्य और नए हेड कोच के मार्गदर्शन में उसके नए सफर का कामयाब आगाज करने को तैयार हैं। शुभमन व यशस्वी के पास इस टी 20 सीरीज में खुद को विराट और रोहित की सलामी जोड़ी का सही वारिस साबित करने का मौका होगा। सूर्य को टी 20 में भारत की कप्तानी सौंपने का इससे बेहतर समय हो नहीं सकता था। भारत के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने के तीन बरस के भीतर सूर्य ने खुद को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का नंबर 1 बल्लेबाज साबित किया है और भारत उनकी अगुआई में दो बरस बाद अपने घर में 2026 में अपना टी 20 खिताब बरकरार रखने की भी आस करेगा है।गंभीर ने सूर्य को आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते देखा है और तभी से बतौर क्रिकेटर उनसे खासे प्रभावित हैं। बीते बरस रोहित को बतौर टी 20 कप्तान आराम देने और हार्दिक पांडया के चोट के चलते बाहर होने पर सूर् ने भारत का सात टी2-अंतर्राष्ट्रीय में भारत की कप्तानी की थी। भारत में ही नवंबर में 2023 में हुए आईसीसी वन डे विश्व कप के बाद भारत की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 4-1 से जीत में सूर्य रन बनाने में दूसरे नंबर रहे थे।इसके बाद सूर्य के अर्द्धशतक और शतक की बदौलत उनकी कप्तानी में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज एक एक से ड्रॉ कराई थी। एक बात तो तय है कि सूर्य को टी 20 में कप्तान और शुभमन गिल को टी 20 के साथ वन डे में भी उपकप्तान नियुक्त किए जाने से चोट के चलते कभी भी टीम से बाहर हो जाने वाले हार्दिक की खासतौा वा टी 20 में कप्तानी की संभावनाएं अब लगभग खत्म ही हो गई।
अब टी 20 में रोहित और विराट की सलामी जोड़ी द्वारा अलविदा कहने के बाद बेशक यशस्वी और शुभमन की सलामी जोड़ी ही टीम इंडिया में उनका स्थान लेगी। ऐसे में शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रियान पराग के बीच बतौर एकादश में बतौर फिनिशर के स्थान के लिए जोरदार संघर्ष रहेगा। उम्मीद यही है विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही टी 20 विश्व कप की तरह तीसरे स्थान पर खेलते दिखेगे और कप्तान सूर्य कुमार चौथे नंबर पर ही खेलेंगे और संजू सैमसन को एक बार फिर एकादश से बाहर ही बैठना पड़ेगा। शिवम दुबे और पराग के गेंद से भी एक दो ओवर फेंकने की क्षमता के बावजूद कुछ ही गेंदों में मैच की तस्वीर बदलने की कूवत बतौर फिनिशर रिंकू सिंह का दावा सबसे मजबूत है।
भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए तीन प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी (बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लौटने की उम्मीद) और मोहम्मद सिराज हैं। मौजूदा टी20 और वन डे अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के बाद हेड कोच गौतम गंभीर का ध्यान अपने घर में पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर में पांच टेस्ट पर साल के आखिर में नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज पर होगा।श्रीलंका के खिलाफ इस टी 20 सीरीज में भारत के तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद के साथ शिवम दुबे और हार्दिक पांडया हैं। बुमराह और फिट होकर शमी के सितंबर में लौटने से इन दोनों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर हेड कोच गंभीर को ध्यान देना होगा।
’मैं और टीम टी 20 में अपना प्रदर्शन बेहतर कर सकते हैं‘
’इस साल हुए टी 20 विश्व कप से पहले मेरा प्रदर्शन मेरी उम्मीदों के मुताबिक नहीं था। उम्मीद करता हूं कि आगामी क्रिकेट सइिकल में अगले टी 20 विश्व कप से पहले हम 30-40 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे और इसमें मै खुद और हम बतौर टीम अपना प्रदर्शन बेहतर कर सकते हैं। मैं अपना टी 20 प्रदर्शन बेहतर करने को बेताब हूं। जहां तक यशस्वी जायसवाल के साथ मेरी भागीदारी की बात है तो हम दोनों साथ साथ बल्लेबाजी करने का बहुत लुत्फ उठाते हैं। दाएं -बाएं हाथ की हमारी सलामी जोड़ी की अब तक हम दोनों जो भी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं हमारे बीच बढ़िया भागीदारियां हुई हैं। हमारे दोनों के बीच अच्छी आपसी समझ और संवाद है। नए हेड कोच गंभीर के साथ श्रीलंका में हमने दो नेटस सत्र किए हैं और यह पहला मौका है जब उनके साथ हैं। इन दो सत्र में उनका हमारे साथ संवाद एकदम साफ है। हमारे हेड कोच गंभीर जानते वह हर खिलाड़ी से क्या चाहते हैं और हर खिलाड़ी के लिए क्या कारगर रहेगा।‘ -शुभमन गिल, भारत के उपकप्तान
भारत की 15 सदस्यीय टी 20 टीम : सूर्य कुमार (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया,शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई ,खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की 16 सदस्यीय टी 20 टीम : चरित असालंका, पथुम निसंका, कुशल परेरा(विकेटीपर), अविष्का फर्नांडो, दिनेश चांदीमल, कमिंदु मेंडिस, दसुन षणाका, वनिंदु हसरंगा, दुनित वेलागे, महेश तीक्ष्णा, चमिंदु विक्रमसिंघे,मतीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंत चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।