अमान की अगुआई में भारत की अंडर 19 टीम एसीसी अंडर 19 एशिया कप में शिरकत करेगी

Under the leadership of Aman, India's Under 19 team will participate in the ACC Under 19 Asia Cup

भारत की अंडर 19 टीम का पहला मैच पाक अंडर 19 टीम से

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मोहम्मद अमान की अगुआई में भारत की 15 सदस्यीय टीम अंडर 19 टीम संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में 30 नवंबर से 8 दिसंबर तक होने वाले आगामी 50 ओवरों के एसीसी पुरुष अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। भारत की एसीसी अंडर 19 एशिया कप के लिए टीम का चयन जूनियर चयन समिति ने किया।

एसीसी अंडर 19 एशिया कप के लिए भारत की अंडर 19 टीम इस प्रकार है: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी. आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अम्मान(कप्तान), किरण चोरमाले(उपककप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), हार्दिक राज (विकेटकीपर), मोहम्मद इन्नान, केपी कार्तिकेय,समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।

नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व : साहिल प्रकाश, नमन पुषपक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश।भारत की अंडर 19 टीम अपने अभियान का आगाज 30 नवंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान अंडर 19 टीम के खिलाफ 30 नवंबर को मैच खेलकर करेगी। भारत की अंडर 19 टीम 2 दिसंबर काे जापान की अंडर 19 टीम, 4 दिसंबर को यूएई अंडर 19 टीम के खिलाफ खेलेगी। दोनों सेमीफाइनल 6 दिसंबर को और फाइनल 8 दिसंबर को खेला जाएगा और सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढे दस बजे से शुरू होंगे।

भारत की अंडर 19 टीम एसीसी पुरुष अंडर 19 एशिया कप की सबसे कामयाब टीम है और उसने सबसे ज्यादा अब तक आठ बार यह खिताब जीता है। भारत की अंडर 19 टीम, ग्रुप ए में , पाकिस्तान अंडर 19, जापान अंडर 19 टीम और यूएई अंडर 19 टीम के साथ ग्रुप ए में है जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान अंडर 19, बांग्लादेश अंडर 19 टीम, नेपाल अंडर 19 टीम और श्रीलंका अंडर 19 टीमों को रखा गया है। एसीसी अंडर 19 एशिया कप के शुरू होने से पहले भारत अंडर 19 टीम बांग्लादेश अंडर टीम से 26 नवंबर को शारजाह में एक अभ्यास मैच खेलेगी।