पार्षद मनोज त्यागी के नेतृत्व में 56 में तालाब का जीर्णोद्धार करते हुए, गौरैया के लिए घोंसले बनाये गये व पौधारोपण किया

Under the leadership of Councilor Manoj Tyagi, while renovating the pond in 56, nests were made for sparrows and trees were planted

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 56 चिरंजीवी विहार अवंतिका में अवंतिका-2 तालाब का जीर्णोद्धार पार्षद मनोज त्यागी व ‘गाजियाबाद नगर निगम’ के सहयोग से ‘पोंड मैन ऑफ इंडिया अथवा पोंड मैन’ के नाम से मशहूर रामवीर तंवर के द्वारा ‘श्री श्री रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट’ व ‘टेक्निप एनर्जी’ सीएसआर के माध्यम से कराया गया है। इस अवसर पर तालाब में जलकुंभी की सफ़ाई करते हुए खुदाई, पक्षियों के लिए टापू का निर्माण व पौधारोपण का कार्य कराया गया है। इस अवसर पर 50 से अधिक वॉलंटियर्स ने विलुप्त प्राय हो चुकी गौरैया के लिए घोंसले बनाये व पौधारोपण किया। इस अवसर पर पार्षद मनोज त्यागी ने सभी वार्ड वासियों की तरफ से हृदय की गहराइयों से रामवीर तंवर का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं वह भविष्य में भी हमारे साथ मिलकर इसी तरह कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्षद के नाते में सभी क्षेत्रवासियों का भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस शानदार कार्य में हमारा पूरा साथ दिया।