हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारत महिला क्रिकेट एशिया कप में खिताब और अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखने उतरेगा

Under the leadership of Harmanpreet Kaur, India will enter the Women's Cricket Asia Cup to retain the title and its superiority

  • पाक के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी का दारोमदार स्मृति , शैफाली , जेमिमा व हरमनप्रीत पर
  • पाक की गेंदबाज निडा, सादिया, संधू व बेग का भारत की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ इम्तिहान
  • एशिया कप का इस्तेमाल टीमें की टी 20 विश्व कप के लिए सही संयोजन तलाशने के लिए करेंगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सदाबहार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की अगुआई में मौजूदा और सात बार की चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना खिताब और अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखने के अभियान का आगाज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को दाम्बुला (श्रीलंका) के खिलाफ ग्रुप ए मैच से करेगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी दारोमदार मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में टेस्ट और टी-20 क्रिकेट सीरीज में बल्ले से धमाल मचाने वाली उपकप्तान स्मृति मंधाना और उनकी सलामी जोड़ीदार शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, सदाबहार दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष जैसी अपनी विकेटकीपर विस्फोटक महिला बल्लेबाजों पर होगा। पाकिस्तान की कप्तान ऑफ स्पिनर निडा डार, बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल व नाशरा संधू और तेज गेंदबाज डायना बेग का भारत की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ कड़़ा इम्तिहान होगा। महिला क्रिकेट एशिया कप में इस बार आठ टीमें शिरकत करेंगी। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अब तक एशिया कप के टी-20 आधार पर खेले चार में तीन तथा 50-50 ओवरों के वन डे प्रारूप में खेले गए चारों संस्करण जीत का खुद को एशिया की सबसे बड़ी महिला क्रिकेट ताकत साबित किया है। भारत की महिला क्रिकेट टीम और अब महिला एशिया कप 2024 मे भी खिताब की सबसे मजबूत दावेदार है लेकिन मेजबान बांग्लादेश के दावे को कम आंकने की भूल कतई नहीं कर सकी है। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान से अपने पिछले पांच में चार आसानी और दमदार ढंग से जीते हैं और आगे वह दाम्बुला में यही सिलसिला जारी रखने उतरेगी।

महिला एशिया कप 2024 चूंकि टी -20 फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा और ऐसे में भारत ,पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सरीखी एशिया की शीर्ष टीमें इस संस्करण का इस्तेमाल इसी साल अक्टूबर-नवंबर में बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए अपने सही संयोजनों को तलाशने के साथ अतीत की गलतियों को सुधारने के लिए करेंगी। महिला एशिया कप के दो दशक के इतिहास में इसका प्रारूप अमूमन आगे आने वाले महिला वन डे विश्व कप और टी 20 विश्व कप ही तय करते रहे हैं। साथ ही महिला एशिया कप का बड़ा मकसद एशिया की यूएई, थाईलैंड, मलयेशिया और नेपाल जैसे क्रिकेट की एसोशिएट टीमों को दुनिया की बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका है।

2022 के संस्करण में सात टीमों ने शिरकत की थी और तब थाईलैंड की महिला टीम ने पाकिस्तान को हरा बड़ा उलटफेर किया था। भारत की महिला क्रिकेट टीम अपने घर में मेहमान दक्षिण अफ्रीका से टी-20 मैचों की सीरीज पिछड़ने के बाद एक-एक से ड्रॉ कराई और बांग्लादेश से उससे घर में सिलहट में सीरीज 5-0 से जीती। इन दो टी 20 सीरीज से मौजूदा चैंपियन भारत के लिए उपकप्तान स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा बल्ले से पूरी तरह रंग मे दिखी। और दीप्ति शर्मा शर्मा की अगुआई में भारत का स्पिन आक्रामण खासा धारदार नजर आता ही है पूजा वस्त्रकार की अगुआई में भारत के तेज गेंदबाजों ने रफ्तार के साथ धार भी दिखाई। पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह और डी हेमलता के रूप में भारतीय महिला क्रिकेटटीम की गेंदबाजी खासी मजबूत है ही अनुभवी ऑलराउंड दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटील और राधा यादव के रूप में अपनी स्पिन की तान पर प्रतिद्वंद्वी टीम की बल्लेबाजों को नचाने में सक्षम स्पिन त्रिमूर्ति उसकी गेंदबाजी को बेहद संतुलित नजर आती है।

वहीं भारत के सामने शुक्रवार को उसके पहले मैच में खेलने उतरने वाली पाकिस्तान की हिला टीम ने अनुभवी बिस्मा मारूप के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद निडा डार के कप्तानी की बागडोर संभालने के बाद सधा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। पाकिस्तान ने बीते बरस सितम्बर में दक्षिण अफ्रीका से पहली टी 20 सीरीज जीती लेकिन बांग्लादेश से अगली सीरीज 1-2 से हारी । पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड का दौरा कर उसे 2-1 से हराया। पाकिस्तान की महिला टीम ने इस साल आठ में सात मैच हारे है और इसमे उसकी कराची में वेस्ट इंडीज के हाथो सीरीज में 1-4 से और इंग्लैंड की महिला टीम के हाथों इंग्लैंड में 0 -3 से भी हार शामिल है। पाकिस्तान की इस हार का बड़ा कारण उसकी महिला बल्लेबाजों का रनों के लिए जूझना है। पाकिस्तान की बल्लेबाजी मुख्य रूप से सिदारा अमीन और मुनीबा अली पर निर्भर है क्योंकि इस साल इन दोनों ने उसकी से सबसे ज्यादा रन बनाए है। भारत की अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा और राधा यादव के साथ तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार और रेणुका सिंह मिलकर भारत की इसी कमजोर कड़ी को उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने पर लगाएंगी। भारत की स्मृति व शैफाली की सलामी जोड़ी के साथ शीर्ष क्रम में जेमिमा अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर शुरू से

पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश की भी दिक्कत उसकी बल्लेबाजी की नाकाम रही है। कप्तान निगार सुल्ताना अकेली बांग्लादेश की बल्लेबाजी को संभालती दिखी। बांग्लादेश ने इसीलिए अनुभवी ऑलराउंडर रुमाना अहमद और जहांआरा आलम को एक बरस अपनी टीम में वापस शामिल किया है।

एशिया कप क्रिकेट :भारत वि. पाकिस्तान, (दाम्बुला, शाम सात बजे से)