रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के कृषि मंत्रियों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दोनो कृषि मंत्रियों के साथ कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलग-अलग बैठकें की जिसमें दोनो राज्यों में कृषि क्षेत्र में हो रही प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलहन और तिलहन का पिछले कुछ वर्षों में रिकार्ड उत्पादन हुआ है। बैठक के बाद एमपी के कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि पीएम मोदी का सपना विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का है जो किसानों को समृद्ध किए बगैर संभव नहीं है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मध्यप्रदेश राज्य को कृषि क्षेत्र के विकास में केंद्र से जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा।