 
						मुम्बई (अनिल बेदाग): वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया। बैंक का निवल लाभ4,249 करोड़ और ब्याज आय 26,650 करोड़ रही। कुल कारोबार 22.09 लाख करोड़ तक पहुंचा, जिसमें 3.24% की वार्षिक वृद्धि हुई।
रिटेल, कृषि व एमएसएमई (रैम) क्षेत्र में 8.14% की वृद्धि रही, जबकि रिटेल अग्रिमों में 23.98% की बढ़ोतरी हुई। कुल एनपीए घटकर 3.29% और निवल एनपीए 0.55% रहा। बैंक का सीआरएआर 17.07% और सीईटी 14.37% रहा। आस्तियों पर प्रतिलाभ 1.16% तथा इक्विटी पर 15.08% दर्ज किया गया।
 
				 
					




