केंद्रीय बजट आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की ओर बड़ा कदम : डॉ. राजेश्वर सिंह

Union Budget is a big step towards self-reliant Uttar Pradesh: Dr. Rajeshwar Singh

बजट 2025: विकास और समृद्धि का संकल्प – डॉ. राजेश्वर सिंह

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : उप्र विधानसभा सदस्य डॉ. राजेश्वर सिंह ने केन्द्रीय बजट को उत्तर प्रदेश के लिए असीमित संभावनाओं से भरा बताया। डॉ. सिंह ने सोशल मीडिया (एक्स) पर पोस्ट कर लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत बजट 2025 उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्यमिता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

विधायक ने कहा कि इस बजट से राज्य के विकास को मजबूती मिलेगी और ‘नया उत्तर प्रदेश’ आत्मनिर्भरता की दिशा में और आगे बढ़ेगा। यह बजट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के चहुंमुखी विकास को और गति प्रदान करेगा।

डॉ. सिंह ने बिन्दुवार बजट से उत्तर प्रदेश को मिलने वाले लाभों का उल्लेख किया :

स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव करते हुए प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में कैंसर केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिससे लाखों लोगों को बेहतर और सुलभ उपचार मिलेगा।प्रधानमंत्री आवास योजना-II के तहत उत्तर प्रदेश को ₹350 करोड़ की राशि आवंटित की गई है, जिससे हजारों परिवारों का अपने घर का सपना साकार होगा।

हरित परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 15 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का विस्तार और चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जाएगी, जिससे उत्तर प्रदेश में स्वच्छ और आधुनिक परिवहन को बल मिलेगा। डिजिटल सशक्तिकरण के अंतर्गत 2,923 पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाए जाएंगे, जिससे ग्रामीण उत्तर प्रदेश डिजिटल रूप से सक्षम बनेगा।

बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्रीय वित्त आयोग से ₹10,000 करोड़ का अनुदान प्राप्त होगा। इसके अलावा, केंद्र सरकार के करों एवं शुल्कों से ₹2.55 लाख करोड़ और केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं से ₹96,000 करोड़ की राशि मिलेगी, जिससे उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। MSME क्षेत्र में भी इस बजट से बड़ा लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ MSMEs को इससे सीधा लाभ होगा, जिससे 7.5 करोड़ नौकरियों को समर्थन मिलेगा और 10 लाख नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

स्टार्टअप्स के लिए ₹10,000 करोड़ का ‘फंड ऑफ फंड्स’ निर्धारित किया गया है, वहीं ₹20 करोड़ की क्रेडिट गारंटी योजना से छोटे उद्यमों और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। 40 लाख MSME इकाइयों को बेहतर वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे 2,000 बड़े उद्योगों की स्थापना होगी और महिलाओं को उद्यमिता में सशक्त बनाया जाएगा।

सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अंत में कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश के विकास को नई दिशा देने वाला है और इसे “सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर प्रदेश” बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।