
रेगिस्तान के जहाज ऊंट की नस्ल सुधार और ऊंटनी के दूध की भी चर्चा
गोपेन्द्र नाथ भट्ट
भारत के गृह और सहकारिता मंत्री एवं भाजपा के शक्तिमान कद्दावर नेता अमित शाह,गुरुवार को जयपुर में हुए अपने संक्षिप्त दौरे में कई नए संकेत भी दे गए। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चाणक्य माना जाता है और मरुधरा में चाणक्य के इस लघु दौरे के दौरान उन्होंने एक मंजे हुए राजनेता की तरह के अपने आभा मंडल को दिखाया। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि उनकी यात्रा से निकल कर आए संकेत आने वाले दिनों में राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार और अन्य राजनीतिक नियुक्तियों के रूप में दिखने वाले है। गृह मंत्री अमित शाह जयपुर के पास वाटिका के दादिया गांव में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव ‘सहकार से समृद्धि’ में भाग लेने आए थे। अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर उनकी एक बार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बैठी हुई थी। मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद मदन राठौड़ के साथ ही प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ प्रेम चन्द बैरवा और प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक तथा प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत तथा अन्य नेतागण एवं अधिकारी भी दिखे। शाह ने जोरदार बारिश के बावजूद भारी वहां पहुंची भीड़ को देख खुशी जाहिर की और कहा कि बलिदान की भूमि राजस्थान को मेरा प्रणाम..।। शाह ने रेगिस्तान के जहाज ऊंट की नस्ल सुधार और ऊंटनी के दूध पर शोध की भी चर्चा की और कहा कि इनके जरिए पशुपालकों की आमदनी का जरिए बढ़ाने का प्रयास है।
शाह ने एक ओर जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुक्तकंठ से सराहना की और उन्हें सहकारिता के क्षेत्र में देश में राजस्थान सर्वोच्च स्थान पर आने पर बधाई दी। वहीं दूसरी ओर अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि वसुंधरा राजे ने राजस्थान के विकास को हमेशा आगे बढ़ाया है। वे मंच पर मुख्यमंत्री शर्मा और वसुंधरा राजे के साथ संवाद करते भी दिखे। वसुंधरा राजे के साथ संवाद में शाह और राजे दोनों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी।
शाह ने कहा कि हमारी राजस्थान सरकार ने इतने कम समय मे ढेर सारे काम किए है। सरकार ने पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ काम किया है तथा राज्य में निवेश लाने के लिए अपने कार्यकाल के पहले ही वर्ष में जयपुर में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट कर दिखाया है। पूर्वी राजस्थान के लिए महत्वाकांक्षी रामजल सेतु समेत प्रदेश की अन्य विकास योजनाएं हाथ में ली है। साथ ही पेट्रोल,डीजल के दाम घटा कर प्रदेश वासियों को राहत प्रदान की है।
अंतरराष्ट्रीय सहकारी वर्ष में आयोजित इस विशेष समारोह में शाह ने कहा कि आने वाले 100 साल सहकारिता के ही हैं । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दूरदर्शिता से केन्द्र के स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय स्थापित किया है। आज ग्रामीण क्षेत्र में 31 करोड़ लोग सहकारिता से जुड़े है। शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आतंकवाद के खात्मे की नीति को भी जनता के सामने रखा।
अमित शाह ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चैक के साथ 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण के साथ ही सहकारिता की विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण किया। शाह ने राजस्थान के सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर आयोजित एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार के विकास से जुड़ी लघु फ़िल्म दिखाई गई।
ऊंटों की नस्ल संरक्षण और ऊंटनी के दूध पर रिसर्च
उन्होंने राजस्थान के राज्य पशु ऊंटों की नस्ल संरक्षण और ऊंटनी के दूध पर रिसर्च पर विशेष रूप से चर्चा की। अमित शाह ने जयपुर (दादिया) में आयोजित ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में कहा है कि राजस्थान में ऊंटों की नस्ल संरक्षण और ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों पर रिसर्च के काम शुरू हो चुके हैं। अभी यह योजना प्रारंभिक चरण में है। अनुसंधान एवं परीक्षण आदि कार्य अभी जारी हैं। लेकिन अमित शाह ने स्पष्ट संकेत दिए कि यह पहल राजस्थान और गुजरात में ऊंटों के संरक्षण के साथ-साथ ऊंटनी के दूध में मौजूद (जैसे इम्यून-बूस्टिंग, सूजन‑रोधी, एलर्जी‑रहित आदि) लाभों का वैज्ञानिक परीक्षण शुरू हो चुका है । औषधीय मूल्य को पहचान कर उनका पालन करने वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में है। इस योजना का लक्ष्य है ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों को वैज्ञानिक रूप से सिद्ध कर पशुपालकों को बेहतर भाव दिलाना जिससे उन्हें नस्ल संरक्षण की आर्थिक प्रेरणा मिले । उल्लेखनीय है कि राजस्थान सहकारी डेयरी सरस ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों विशेष कर डायबिटीज पीड़ितों के लिए गुणकारी होने का व्यापक प्रचार कर उसका विपणन कर चुकी है। केन्द्रीय गृह और सहकारिता अमित शाह की मरू प्रदेश राजस्थान को यह नई सौगात आने वाले दिनों में प्रदेश के पशुपालकों की आर्थिक उन्नति का संबल बन सकती है।