उत्तराखण्ड निवेश उत्सव-2025 में केन्द्रीय गृह मंत्री ने की धामी के दृष्टिकोण और नीतिगत नेतृत्व की सराहना की

Union Home Minister praised Dhami's vision and policy leadership at Uttarakhand Investment Festival-2025

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों की सराहना की। वह रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखण्ड निवेश उत्सव-2025 के आयोजन पर बोल रहे थे।

गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि “पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना, पहाड़ चढ़ने जितना कठिन होता है, लेकिन धामी जी ने इन सारी परिकल्पनाओं को तोड़ा है। उत्तराखण्ड में न केवल निवेश आया, बल्कि 81 हजार से अधिक रोजगार भी सृजित हुए हैं।” वह

गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण और नीतिगत नेतृत्व की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा “धामी जी ने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन स्थापित किया है। पारदर्शी नीतियों, तीव्र क्रियान्वयन और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ उन्होंने उत्तराखण्ड के समग्र विकास का प्रभावी खाका तैयार किया है।”

अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को कभी “भाई धामी”, तो कभी “लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री” कहकर संबोधित किया और इस बात का भी भरोसा दिलाया कि “उत्तराखण्ड के हर विकासात्मक प्रयास में केंद्र सरकार पूरी मजबूती से साथ खड़ी है।”