रैफल्स यूनिवर्सिटी नीमराणा का छठा दीक्षांत समारोह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Union Minister Bhupendra Yadav will be the chief guest at the sixth convocation of Raffles University Neemrana

एमार, दुबई के संस्थापक मोहम्मद अलब्बर को मानद डॉक्टरेट डिग्री (ऑनोरिस कॉसा) प्रदान की जाएगी 344 विद्यार्थियों को प्रदान की जायेंगी शैक्षणिक डिग्रियां

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

नई दिल्ली : दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऐतिहासिक नगर नीमराणा में स्थित रैफल्स यूनिवर्सिटी अपना छठा दीक्षांत समारोह इस शनिवार सुबह को यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित होगा।

समारोह में केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि होंगे। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, जस्टिस दीपांकर दत्ता और एमार, दुबई के संस्थापक, हिज एक्सीलेंसी मोहम्मद अलब्बर, समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे।

रैफल्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, प्रो. (डॉ.) राजेंद्र सिंह सांगवान ने बताया कि समारोह में एमार, दुबई के संस्थापक, मोहम्मद अलब्बर को मानद डॉक्टरेट डिग्री (ऑनोरिस कॉसा) से सम्मानित किया जायेगा।

दीक्षांत समारोह की शुरुआत अकादमिक प्रोसेशन के साथ होगी। इस दौरान कुल 344 विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, लॉ, ह्यूमैनिटीज, फार्मेसी,और बेसिक एंड एप्लाइड साइंस आदि क्षेत्रों में पीएचडी, स्नातकोत्तर और स्नातक डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, विभिन्न विभागों के 21 गोल्ड मेडलिस्ट्स को मेडल्स देकर सम्मानित किया जाएगा।

समारोह की अध्यक्षता, यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन, विवेक गोम्बेर करेंगे। इस अवसर पर गोम्बेर एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरपर्सन, डॉ. जस्टिस मीना वी. गोम्बेर भी उपस्थित रहेंगे।

समारोह की शुरुआत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) राजेंद्र सिंह सांगवान द्वारा वेलकम एड्रेस के साथ होगी। वे यूनिवर्सिटी की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। समारोह का समापन रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) के. कार्तिकेयन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ होगा।