केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

Union Minister Giriraj Singh held a meeting with Vishwa Hindu Parishad workers

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पूर्णिया : केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह आज पूर्णिया में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक किये । इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नेहरू ने देश विभाजन के वक्त अगर मुसलमानों को पाकिस्तान और हिन्दुओ को भारत लाया होता तो आज देश की सामाजिक व्यवस्था खराब नही होती।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिन्दू शुरू से प्रतिकार करना सीख लिए होते तो स्थिति ऐसी नही होती ।

उन्होंने कहा कि इन देशों में हिन्दू अपनी जमीर का जंग लड़ रहा है तो मुसलमान घुसपैठ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीमांचल में किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार में बड़ी संख्या में डेमोग्राफी बदल रहा है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि हिन्दू संगठनों के साथ इन इलाकों में बड़ी बैठक होगी। जिसकी तैयारी हो रही है। ऐसा इन इलाकों में इसलिए जरूरी है कि इन जिलों में बड़ी तेजी से आबादी बढ़ रही है जिससे स्थिति बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि जबतक हिन्दू है तभी तक लोकतंत्र है ।