रविवार दिल्ली नेटवर्क
धार : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने धार जिले के ग्राम रिंगनोद में शनिवार को जन जातीय सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। विगत दिनों इस छात्रावास में करंट लगने से 2 छात्रों की मृत्यु हो गई थी। केंद्रीय मंत्री ने छात्रावास की मूलभूत सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने मृतक परिवारो के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवारजनों को ढाढस बंधाया। उन्होंने रेड क्रास सहायता निधि से दोनो मृतक परिवार के मुखिया को एक एक लाख रुपए का चेक दिया और कहा की इस दुःखद घड़ी में संवेदनशील भाजपा सरकार सदैव सहायता हेतु तत्पर है। श्रीमती ठाकुर ने बताया कि जो दोषी पाया जायेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी । प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सख्त कार्यवाही करते हुए तत्काल सहायक आयुक्त को निलंबित कर दिया था जांच कमेटी गठित की गई हैं, जो इस घटना की जांच करेगी। घटना की पुनरावृति न हो।