केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत में किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

Union Minister Jitin Prasad visited flood affected areas in Pilibhit

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पीलीभीत : केंद्रीय वाणिज्य उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को पीलीभीत में तराई के बाढ़ प्रभावित कई गावों का दौरा करके पीड़ितों का हालचाल लिया। श्री प्रसाद ने अधिकारियों को सभी जगह राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पीलीभीत जिले में 5 तहसीलों के 222 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें 76 हजार की आबादी सर्वाधिक प्रभावित हुई है। जिले में 3 लोगों की मृत्य हुई है व 13 मवेशी भी बाढ़ में मारे गए हैं। इन्हें जिला प्रशासन मुआवजा देगा। पीलीभीत से टनकपुर, पीलीभीत से मैलानी, पीलीभीत से बरेली और पीलीभीत से लखनऊ रेल खंडों पर बाढ़ व अतिवृष्टि के चलते रेल यातायात पूरी तरह से बंद है और सभी रूटों की करीब 4 दर्जन गाडियां या तो निरस्त कर दी गई हैं अथवा उन्हें शार्ट टर्मिनेट किया गया है।

बीसलपुर से बरेली, पीलीभीत से खटीमा, बीसलपुर और माधोटांडा को जोड़ने वाले मार्गों पर पानी चलने के कारण अभी तक यातायात सुचारू नहीं हो पाया है। जिले के कई हिस्सों में संचार और विधितापूर्ति भी पूरी तरह बाधित है। इसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।