केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

Union Minister Nityanand Rai visited flood affected areas

रविवार दिल्ली नेटवर्क

समस्तीपुर : केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री सह स्थानीय भाजपा सांसद नित्यानंद राय ने आज समस्तीपुर जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र मोहिउद्दीननगर समेत विभिन्न स्थानों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।

इस अवसर पर श्री राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गंगा से आई बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है और लोगों का जनजीवन प्रभावित है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन क्षेत्रों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र धोषित किया जायेगा। श्री राय ने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई के माध्यम से लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नावों की व्यवस्था की गई है।