रविवार दिल्ली नेटवर्क
नयी दिल्ली : केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने 25 जून को हर साल संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान हत्या दिवस का गजट नोटिफिकेशन इसलिए किया गया है क्योंकि 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी की सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्णय पर मेंबरशिप ख़त्म कर इमरजेंसी लगाने का काम किया था।
उन्होंने कहा कि आपतकाल के समय मौजूदा सरकार ने देश के सभी विपक्षी नेताओं को जेल भेजकर क्रूरता और उनका शोषण किया गया था। आपतकाल के समय सरकार ने न सिर्फ लोकतंत्र की हत्या की बल्कि प्रेस की आजादी को कुचलने का काम भी किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे लोग जो इमरजेंसी मे जेल गए और जिन्होंने यातनाएं सही, ऐसे लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने निर्णय लिया है।