रविवार दिल्ली नेटवर्क
वाराणसी : केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बहराइच की घटना के लिए विपक्ष जिम्मेदार है।उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने देश को टुकड़े-टुकड़े करने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि बिहार में जब हम यात्रा निकाल रहे हैं तो विपक्षी दलों को इस पर आपत्ति हो रही है, जबकि वह यात्रा निकाल रहे थे तो हमने किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगाया।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के लिए धर्म भले ही चुनाव का मुद्दा हो लेकिन हमारे लिए यह आत्मरक्षा और स्वाभिमान से जुड़ा मुद्दा है और इसकी हम रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि क्या देश का बंटवारा इसलिए हुआ था कि जब हम अपना मूर्ति विसर्जन करें, तो हमको गोलियां खानी पड़े ऐसा नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की सरकार शुद्ध खान-पान के लिए विधेयक ला रही है तो यह स्वागत योग्य कदम है। गिरिराज सिंह वाराणसी से भदोही जाने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।