आजमगढ़ की अनोखी मूर्ति, भक्तों को पलकें झपका कर आशीर्वाद देती हैं महारानी

रविवार दिल्ली नेटवर्क

आजमगढ़ : आजमगढ़ में भी नवमी की रौनक देखने को मिल रही है। आजमगढ़ के एक युवा द्वारा माँ दुर्गा की ऐसी प्रतिमा का स्वरूप तैयार किया गया है, जिसकी प्रतिदिन देवी के नामों और दिनों के अनुरूप लाल, सफेद, पीला, हरा, नीला और काले वस्त्रों से शृंगार किया जाता है। इतना ही नहीं यह मां दुर्गा की प्रतिमा की आंखों और पुतलियों को डिजिटल और तकनीकी संसाधनों के माध्यम से चलायमान बनाया गया है। जो लोगों के आकर्षण केंद्र बनी हुई है। आज नवरात्र के अंतिम दिन शासन के निर्देश पर आजमगढ़ जनपद के विभिन्न प्रमुख मंदिरों पर लोक कलाकारों द्वारा मां दुर्गा का भजन कीर्तन किया जा रहा है। जो आज देर रात्रि तक चलता रहेगा।