उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दूरदर्शन केन्द्र, लखनऊ तथा आकाशवाणी, लखनऊ के माध्यम से उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रचार-प्रसार के लिए चुनाव प्रसारण हेतु ब्राडकास्टिंग एवं टेलीकास्टिंग हेतु 10 मिनट का स्लॉट आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि दूरदर्शन केन्द्र, लखनऊ पर प्रसारण अपराह्न 01ः00 बजे से 03ः00 बजे तक किया जायेगा तथा आकाशवाणी, लखनऊ पर प्रातः 10ः00 से 11ः00 बजे तक एवं सायं 05ः30 बजे से 07ः10 बजे तक प्रसारण किया जायेगा।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 17 फरवरी, 2022 को आकाशवाणी, लखनऊ के माध्यम से जिन प्रतिनिधियों को चुनाव प्रचार के लिए समय आवंटित किया गया है, उसमें पूर्वाह्न 10ः00-10ः10 बजे तक नेशनल पीपुल्स पार्टी के श्री इश्तियाक बेग को, 10ः10-10ः20 बजे तक समाजवादी पार्टी के डॉ0 मानसिंह यादव को, 10ः20-10ः30 बजे तक राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सुश्री किरण बाजपेयी को, 10ः30-10ः40 बजे तक भारतीय जनता पार्टी को, 10ः40-10ः50 बजे तक नेशनल पीपुल्स पार्टी के श्री राम सजीवन को, 10ः50-11ः00 बजे तक भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के डॉ0 गिरीश को, 17ः30-17ः40 बजे तक बहुजन समाज पार्टी के श्री सतीश चन्द्र मिश्र को, 17ः40-17ः50 बजे तक बहुजन समाज पार्टी के श्री धर्मवीर सिंह अशोक को, 17ः50-18ः00 बजे तक नेशनल पीपुल्स पार्टी के श्री दिनेश कुमार चौरसिया को, 18ः00-18ः10 बजे तक बहुजन समाज पार्टी के श्री मुनकाद अली को, 18ः10-18ः20 बजे तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री नसीमुद््दीन सिद््दीकी को, 18ः20-18ः40 बजे तक भारतीय जनता पार्टी के श्री योगी आदित्यनाथ जी को, 18ः40-18ः50 बजे तक समाजवादी पार्टी के श्री रामआसरे विश्वकर्मा को, 18ः50-19ः00 बजे तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की श्री श्रवण कुमार अवस्थी को तथा 19ः00-19ः10 बजे तक भारतीय जनता पार्टी को प्रचार-प्रसार के लिए समय दिया गया है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार दूरदर्शन केन्द्र, लखनऊ द्वारा जिन प्रतिनिधियों को प्रचार-प्रसार के लिए समय निर्धारित किया गया है, उसमें 13ः00-13ः05 बजे तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के श्री पी0एल0 पुनिया को, 13ः10-13ः20 बजे तक बहुजन समाज पार्टी के श्री मुनकाद अली को, 13ः20-13ः30 बजे तक समाजवादी पार्टी के श्री जय शंकर पाण्डेय को, 13ः30-13ः40 बजे तक नेशनल पीपुल्स पार्टी के श्री दिनेश कुमार चौरसिया को, 13ः40-13ः50 बजे तक समाजवादी पार्टी के श्री त्रिवेणी प्रसाद पाल को, 13ः50-13ः56 बजे तक भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के सुश्री कान्ती मिश्रा को, 14ः00-14ः20 बजे तक भारतीय जनता पार्टी के श्री योगी आदित्यनाथ जी को, 14ः30-14ः40 बजे तक राष्ट्रीय लोकदल के श्री रजनी कान्त मिश्र को, 14ः40-14ः50 बजे तक समाजवादी पार्टी के श्री राजेन्द्र चौधरी को, 14ः30-15ः40 बजे तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को तथा 14ः50-15ः00 बजे तक भारतीय जनता पार्टी के श्री स्वतंत्र देव सिंह को प्रचार-प्रसार के लिए समय आवंटित किया गया है।