अजय कुमार
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में उप-चुनाव की तारीख रास नहीं आ रही है। उसे लगता है कि यदि 13 नवंबर को मतदान हुआ तो बड़ी संख्या में उसके वोटर मतदान नहीं कर पायेंगे। ऐसा इसलिये हो सकता है क्योंकि कार्तिक पूर्णिमा के स्नान और पूजा पर्व के चलते कई वोटर धार्मिक स्थलों पर स्नान करने चले जाते हैं। बीजेपी उत्तर प्रदेश ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग की है। बीजेपी यूपी ने चुनाव आयोग से कहा है कि उपचुनाव के लिये मतदान 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को कराया जाये।
पत्र में कहा गया है कि यूपी में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व और पूजा का धार्मिक महत्व है, 15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है और बड़ी संख्या में लोग कार्तिक पूर्णिमा के स्नान और पूजा करने क लिए जाते हैं। इसके साथ ही कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद औश्र प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला में प्रतिभाग एंव पूजन के लिए लोग 3-4 दिन पहले ही चले जाते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के कारण बहुसंख्य मतदाता मतदान से वंचित हो जाएंगे और आयोग कहता है कि शत-प्रतिशत मतदान कराया जाये, ऐसी स्थिति में शत-प्रतिशत मतदान संभव नहीं है, इसलिए उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर के स्थान पर 20 नवंबर करना समीचीन होगा।
फिलहाल चुनाव आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। इन सीटों पर मतगणना 23 नवंबर को होगी। वहीं चुनाव आयोग ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उसमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है।