यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शिवाजी के वंशजों को रायगढ़ के लिए किया रवाना

UP Higher Education Minister Yogendra Upadhyay sent the descendants of Shivaji to Raigarh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : करीब 357 साल पहले 17 अगस्त 1666 में महाराज छत्रपति शिवाजी अपनी कार्यकुशलता, युद्ध क्षमता और वीरता के बल पर औरंगज़ेब की कैद से मुक्त होकर आगरा से राजगढ़ के लिए रवाना हुए थे। इसी को लेकर हर वर्ष की तरह इस बार भी छत्रपति शिवाजी के सेनापति के 14वें वंशज के नेतृत्व में 100 सदस्यों का एक दल गरुड़क्षेम मुहिम उड़ान यात्रा निकालने के लिए आगरा पहुंचा। जहां समर्थ गुरु रामदास और छत्रपति शिवराय प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित 1 हजार 253 किलोमीटर लंबी गरुड़ उड़ान यात्रा को शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा राजगढ़ के लिए रवाना किया गया।

इस यात्रा में एक हजार धावक, 100 साइकिल सवार और चार घुड़सवार शामिल हैं। यह यात्रा 13 दिन बाद राजगढ़ पहुंचकर संपन्न होगी। राजगढ़ रवाना होने से पहले महाराष्ट्र से आये 100 सदस्यीय दल के कलाकारों ने शिवाजी महाराज के समय की युद्ध कला का प्रदर्शन करते हुए ,सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।