यूपी रुद्राज की टीम सूरमा हॉकी क्लब पर 3-0 की दमदार जीत से शीर्ष पर

UP Rudraraj team on top with a strong 3-0 win over Surma Hockey Club

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : नौजवान स्ट्राइकर सुदीप चिरिमाको व गुरजोत सिंह के साथ आकाशदीप सिंह व ललित उपाध्याय के हार्दिक सिंह और सिमरनजीत सिंह द्वारा बढाई गेंद पहले, तीसरे व चौथे व आखिरी क्वॉर्टर मे यूपी रुद्राज की बराबर सूरमा हॉकी क्लब के गोल पर लहरों की तरह हमले बोलने की रणनीति उसके काम आई। सुदीप चिरिमाको, मैन ऑफ द‘ मैच जोबनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह के एक एक गोल की बदौलत यूपी रुद्राज ने सूरमा हॉकी क्लब को पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के मैच में बृहस्पतिवार को राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में 3-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। यूपी रुद्राज और श्राची राज बंगाल टाइगर्स दोनों के दो दो मैचों में दो दो जीत से समान रूप से छह छह अंक हैं, लेकिन अपने बहतर गोल अतर के कारण यूपी रुद्राज शीर्ष पर पहुंच गई है। मैन ऑफ द‘ मैच का अवार्ड भले ही बृहस्पतिवार को यूपी रुद्रास के जोबनप्रीत को दिया गया लेकिन इसके हकदार खुद पहला गोल गोल करने के साथ बढ़िया पास दे दूसरे गोल के सूत्रधार सुदीप चिरिमाको थे।

दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जेरमी हेवर्ड की मौजूदगी में सूरमा हॉकी क्लब कुल मिले दस में से एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाई। यूपी रुद्राज के फुलबैक सुरन्दर कुमार, लार्स ब्लाक के साथ उसके गोलरक्षक जेम्स मुजेरलो ने मुस्तैदी दिखा सूरमा के हरमनप्रीत और जेरमी हेवर्ड के पेनल्टी कॉर्नर पर खतरनाक ड्रैग फ्लिक को रोक उन्हें गोल करने से रोक दिया। 0-2 से पिछड़ने के बाद सूरमा हॉकी क्लब ने खेल खत्म होने से दस मिनट पहले अपने गोलरक्षक वनाश को मैदान से बाहर बुला सभी खिलाड़ियों को आक्रमण पर लगा दिया, लेकिन तभी अंपायर ने जब बॉरिस बुकहार्ट को येला कार्ड दिखा कर पांच मिनट के बाहर भेज दिया तो गोलरक्षक वनाश को वापस मैदान पर बुला लिया। बुकहार्ट के खेल खत्म हने से दो मिनट पहले वापस मदान पर आने पर सूरमा हॉकी क्लब ने गोलरक्षक को फिर मैदान से बाहर भेज दिया लेकिन बावजूद इसकेउसे गोल करने में कामयाबी नहीं मिली विवेक सागर प्रसाद के डी के बाहर पास पर गुरजंट खेल खत्म होने के पांच मिनट पहले गेंउ को गोल में डालने से चूके। आकाशदीप ने अगले मिनट यूपी रुद्राज काे पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन यह बेकार गया।।

नौजवान स्ट्राइकर सुदीप चिरिमाको व गुरजोत सिंह के साथ आकाशदीप सिंह व ललित उपाध्याय के हार्दिक सिंह और सिमरनजीत सिंह द्वारा बढाई गेंद पहले क्वॉर्टर मे यूपी रुद्राज ने बराबर सूरमा हॉकी क्लब के गोल पर लहरों की तरह हमले बोले। गुरजोत द्वारा डी के भीतर बढ़ाई गेंद को सुदीप चिरिमाको ने मैच के दूसरे मिनट में सूरमा के गोलरक्षक विंसेंट वनाश को छका गोल कर यूपी रुद्राज का खोला। कप्तान आक्रामक सेंटर हाफ हार्दिक सिंह के बेहतरीन पास पर पहले क्वॉर्टर के पास दो बार आसान मैदानी गोल कारने सृ चूके। ललित उपाध्याय के बेहतरीन पास पर तीसरे क्वॉर्टर के अधबीच गोल करने से चूके।सूरमा क्लब के लिए पवन राजभर, मनिंदर , गुरजंट सिंह ने दूसरे क्वॉर्टर मे दबाव बनाया और पांच पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन इनमें से शुरू के तीन पर जेरमी हेवर्ड अृर आखिर तीन पर हरमनप्रीत के फ्लिक को रुद्राज के गोलरक्षक मजेरलो और लार्स ब्लॉक ने अच्छा पूर्वानुमान लगा कर उन्हें गोल करने से रोका। सूरमा के लिए पवन राजभर और मनिंदर खतरनाक ढंग से यूपी रु्द्रास के फुलबैक सुरेन्दर कुमार , लास ब्लॉक ने अच्छा पूर्वानुमान लगा कर रोका।

सुदीप चिरिमाको ने डी में बाएं से गेंद को लेकर हाकी की कलाकारी दिखाई और तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में गेंद बढ़ाई और जोबनप्रीत सिंह ने लपक कर इस पर गोलरक्षक वनाश को छका कर गोल कर यूपी रुद्राज को 2-0 से आगे कर दिया। अगले ही मिनट सुदीप के बेहतरीन पास पर ललित उपाध्याय को गेंद बढ़ाई उन्हें गलत ढंग से रोके जाने पर यूपी रुद्राज मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन इस पर केन रसेल का शॉट बहुत करीब से बाहर निकल गया। ललित उपाध्याय के बेहतरीन क्रॉस पर आकाशदीप सिंह ने हरमनप्रीत को हरा तेज शॉट जमाया लेकिप उनका निशाना बहुत करीब से मषच के 41 वें मिनट में हाथ से निकल गया। हार्दिक सिंह के तेज फर्राटे पर डी के बाहर से बाएं से तेजी से बढ़ते आकाशदीप सिह ने गेंद संभाली अेर तेज वॉली ला ाल कर मैच के 58 वें मिनट बढ़िया मैदानी गोल यूपी रुद्राज को 3-0 कर दिया। यह मैच का आखिरी गोल साबित हुआ।