यूपी रुद्राज ने 44 मिनट तक पिछड़ने के बाद कलिंगा लांसर्स को 3-1 से हराया
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : गोलरक्षक जेम्स माजेरलो के पांच बेहतरीन बचावों और केन रसेल के पहले और तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर दागे दो तथा नौजवान स्ट्राइकर सुदीप चिरिमाको के बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत उत्तर प्रदेश (यूपी) रुद्राज ने 44 मिनट तक 0-1 से पिछड़ने के बाद वेदांता कलिंगा लांसर्स को राउरकेला मे पुरुष हॉकी इंडिया (एचआईएल) 2024-25 में सोमवार को खासे रोमांचक मैच में 3-1 से हरा कर पूरे तीन अंक हासिल किए। पराजित कलिंगा लांसर्स के लिए इकलौता गोल पहला क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले एनरिक गोंजालेज ने बॉबी सिह धामी के पास दागा। सोमवार रात राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में जीत भले ही यूपी कलिंगा लांसर्स के हिस्से लेकिन बिरसामुंडा स्टेडियम में उर्शकों को खासी रोचक औार कलात्मक हॉकी देखने को मिली। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए यूपी रुद्राज के गोलरक्षक मजेरलो ने कहा, ’ हमारी यूपी रुद्राज टीम के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। हम पिछड़ने के बावजूद अपना धैर्य बराए रखेंगे तो मैच में बने रह गोल कर सकते हैं।‘
कलिंगा लांसर्स के कप्तान कृष्ण बहादुर पाठक ने कहा, ’हमने अच्छा आगाज किया लेकिन हमारी रक्षापंक्ति ने कुछ ढील दिखाई। बाद जब हमारे स्ट्राइकर यूपी रुद्राज की डी में पहुंचे तो उनके निशानेबाजी और बेहतर होती तो अच्छा था।‘
अनुभवी आकाशदीप सिंह, ललित उपाध्याय , सुदीप चिरिमाको और गुरजोत सिंह ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में खासतौर पर मध्यपंक्ति में कप्तान हार्दिक सिंह के साथ चतुर सिमरजीत सिंह द्वारा दिए पासों पर यूपी रुद्राज की डी में हमलों का ऐसा तांता बांधा कलिंगा लांसर्स के किला ध्वस्त हो गया।
यूपी रुद्राज के स्ट्राइकर सुदीप चिरिमाको ने तीसरे मिनट में डी के भीतर कलिंगा लांसर्स के थियरे ब्रिंकमैन को छका तेज शॉट लगाया लेकिन उनका निशाना बहुत करीब से चूक गया। वहीं कलिंगा लासर्स के अंगदबीर सिंह ने यूपी रुद्राज की डी में अगले मिनट बढ़िया शॉट लगाया लेकिन गोलरक्षक माजरेलो ने अच्छा बचाव किया। निकोलस बांडुरुक ने दो शॉट यूपी रुद्राज के डिफेंडर सुरेन्द्र कुमार और केन रसेल ने रोका। एनरिक गोंजालेज ने बॉबी सिह के पास पर यूपी रुद्राज के गोलरक्षक माजरेलो को आगे निकाल कर गोल कर मैच के 13 वें मिनट में गोल कर कलिंगा लांसर्स का खाता खोला। पहला क्वॉर्टर खत्म होने से पहले पहला पेनल्टी कॉर्नर लेकिन मार्सेलो ने हेंड्रिंक्स के फ्लिक को रोका। बांडुरुक , निकोलस कीना , आर्थर वॉन डॉरेनऔर गोंजलेज एनरिक के रूप में मध्यपंक्ति के रूप में आगे बॉबी सिंह धामी और अंगदबीर के लिए गेंद बढा यूपी रुद्रास क गोल पर दबाव बनाया।
अंगदबीर के तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट डी क भीतर बढ़िया पास पर धामी के कोण को गोलरुक मार्सेलो ने यूपी रुद्राज को और गोल खाने से बचाया। कलिंगस लांसर्स के दोनों यंग स्ट्राइकर बॉबी सिंह और अंगदबीर और ने आर्थर वॉन डॉरेन ने मध्यंक्ति में लिंकमैन दिलप्रीत सिंह अैर बांडुरुक द्वारा गेंद पर कई बेहतरीन शॉट डी में लगाए लेकिन यूपी रुद्राज के गोलरक्षक जेम्स माजेरलो की मुस्तैदी के सामने गोल करने से महरूम रहे।
यूपी रुद्राज के स्ट्राइकर ललित उपाध्याय और आकाशदीप सिंह, सुदीप चिरिमाको के कई अचूक शॉट को कलिंगा लांसर्स के गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक ने रोक कर बेकार किया अन्यथा विजेता टीम का गोलअंतर कहीं ज्यादा होता। यूपी रुद्राज को पहला पेनल्टी कॉर्नर आकाशदीप ने ने तीसरा क्वॉर्टार खत्म होने से करीब 30 सेकंड पहले दिलाया और केन रसेल ने इसे गोल मे बदल का यूपी रुद्राज को एक एक की बराबी दिला दी। चौथे क्वॉर्टर के शुरू में कलिंगा लांससर् के अंगदबीर के पहले शॉट को यूपी रुद्रास के गोलरँक्षक जेम्स माजेरलो ने रोका अैर रिबाउंड पर कीना गोल करने से चूक गए।
लार्स बलाक के पास पर स्ट्राइकर सुदीप चिरिमाको ने बहुत ही चतुराई से बस अपनी स्टिक लगा कलिंगा लांसर्स गे गोलरक्षक पाठक को छका चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में गोल कर यूपी रुद्राज को 2-1 से आगे कर दिया। आखिरी पांच मिनट में बराबरी पाने के लिए अपने गोलरक्षक पाठक को बाहर बुला लिया । खेल के आखिरी मिनट में ललित उपाध्याय दाएं स गेंद को लेकर डी में पहुंचे अैर वहां कलिंा लासर्स के संजय न उन्हें गलत ढंग से रोका और इस मिले तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर केन रसेल ने मैच का अपना दूसरा गोल कर यूपी रुद्राज को 3-1 से मैच जिता दिया।