
अजय कुमार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से शांतिपूर्ण माहौल है। कहीं कोई किसी तरह की वारदात नहीं हो रही है,लेकिन यह बात पड़ोसी मुल्क और कुछ दहशतगर्दाे को रास नहीं आ रही है। पहले अयोध्या में और फिर महाकुंभ में अव्यवस्था का सपना पाले यह आतंकवादी बार-बार अपनी करतूतों में नाकाम हो रहे हैं,ऐसे में अब यह आतंकी होली,नवरात्र और रमजान के दौरान प्रदेश का माहौल खराब करने में लगे हैं। इस बात का खुलासा बर्बर खासला गिरोह के एक आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद हुआ। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में गुरुवार तड़के यूपी के कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था।बब्बर खालसा इंटरनेशनल मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी, पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आतंकवादी लाजर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है।
यूपी एसटीएफ ने बताया कि आतंकी के पास से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, 13 कारतूस और एक विदेशी पिस्तौल समेत अवैध हथियार और संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ (सफेद रंग का पाउडर) बरामद हुआ है। इसके अलावा गाजियाबाद के पत्ते वाला आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड) मिला है। ऐसी ही तमाम गतिविधियों से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को होली और रमजान के त्योहार को शांति और सद्भावना पूर्ण माहौल के बीच संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहे और हर छोटी घटना व सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही दोनों ही समुदाय के लोगों से संवाद बनाए रखा जाए। शांति एवं सद्भावना समिति की बैठकें कर ली जाएं।
मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ त्योहारों की तैयारी और विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देशित किया कि त्योहार पर कोई भी अराजकता फैलाने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। रामनवमी के दौरान शोभायात्रा रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए। ड्रोन से भी निगरानी की जाए। किसी भी नागरिक को दिक्कत नहीं होने चाहिए। होली वाले दिन सभी प्रमुख सड़कों, चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि त्योहारों पर कोई नई परंपरा न शुरू हो। अधिकारी निरंतर फिल्ड में रहते हुए निगरानी बनाए रखे। त्योहारों पर बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाए।
होली के पहले और बाद में शहर के सभी क्षेत्रों की सफाई कराई जाए। मुख्यमंत्री ने गोड़धोइया नाला, गोरखनाथ, नकहा, खजांची, पादरी बाजार और पैडलेगंज -टीपी नगर सिक्स लेन के साथ ही सभी निर्माणाधीन फोरलेन प्रोजेक्ट की भी प्रगति पूछी। साथ ही निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं की गति बढ़ाई जाए और गुणवत्ता के साथ समय पर इन्हें पूरा किया जाए।