यूपीईएस -बिधौली की सड़को पर अंधेरा होने से क्राइम बड़ने की आशंका

UPES - Fear of increase in crime due to darkness on the streets of Bidhauli

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : बिधौली में देश का जाना माना यूपी ई एस विस्व्यविद्यालय है जिसको पेट्रोलियम युनिवर्स्टी के नाम से भी जाना जाता है। इस विस्व्य विद्यालय में करीब 17 हज़ार छात्र देश भर के प्रदेशों और विदेशों से भी आ कर यहाँ रह कर पड़ रहे हैं। विडंबना यह है कि विधौली की सड़को पर अंधेरा रहता है जिस कारण यहाँ क्राइम हर समय होने की आशंका बनी रहती है। अभी तक तो बिधौली एक ग्राम पंचायत के अंतर्गत था लेकिन सुना है अब यहाँ एमडीडीए ने अपने अंडर ले लिया है। यहाँ पर जो भी निर्माण कार्य होता है सब एमडीडीए की निगरानी में हो रहा है। बिधौली की सड़को पर स्ट्रीट लाइट न होने से यहाँ के लोग और घरों में रह रहे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़को पर अंधेरा होने से यहाँ क्राइम भी बड़ने की संभावना बनी रहती है।

स्थानीय विधायक को कई बार यहाँ के लोगों ने स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए बोला है लेकिन सड़को पर आज भी अंधेरा है।
बिधौली में रेस्टोरेंट वालों का पिछले दिनों 15-15 हज़ार रू के चलान इस वजह से काटे कि उन्होंने रात 11 बजे रेस्टोरेंट /दुकान खोल रखी थी। पुलिस भी पिछले दिनों हुई वारदात से सतर्कता बरत रही है। छात्रों को रात में बिना बजह सड़को पर घूमने से रोक रही है। पुलिस क्राइम को रोकने के लिए एसा कर रही है दूसरी तरफ़ रेस्टोरेंट मालिक इसका विरोध कर रहे हैं। आई स्क्यायर के मालिक आदर्श शर्मा का कहना है कि सड़को पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए क्यों कि वारदात अंधेरा का फ़ायदा उठा कर की जाती हैं। रात में बच्चों को घर से न निकलने देना इस से क्राइम नहीं रुकेगा और रेस्टोरेंटों का धंधा भी चौपट हो जाएगा।

छात्रो पर जितना शिकंजा कसेंगे उनकी पड़ाई पर भी असर होगा। सारे दिन पड़ने के बाद रात में घूमना फिरना ग़लत नहीं है बशर्त कि सड़को पर लाइट में। यूपीईएस से अच्छे छात्र किसी अन्य यूनिवर्स्टी में नहीं हैं। इतनी बड़ी संख्या में यहाँ छात्रा -छात्र होते हुए भी यहाँ कभी आपसी छात्रो की लड़ाई नहीं होती है। छात्र मोटर साइकिल में साइलेंसर लगा कर ज़रूर घूमते हैं। सारे दिन पड़ाई के बाद मस्ती करते हैं। पड़ने के बाद घूमना फिरना भी ज़रूरी है। सरकार से माँग है बिधौली में सभी बिजली खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए और आगे से रेस्टोरेंट खुलने का समय रात 12 बजे तक किया जाये।