यूपीएल (UPL) ने सीआईआई इंडस्ट्रियल आईपी अवॉर्ड्स 2025 में ‘बेस्ट पेटेंट पोर्टफोलियो’ पुरस्कार हासिल किया

UPL bags 'Best Patent Portfolio' award at CII Industrial IP Awards 2025

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई : टिकाऊ कृषि समाधानों की वैश्विक अग्रणी कंपनी यूपीएल (UPL) को 11वें कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) इंडस्ट्रियल IP अवॉर्ड्स 2025 में लाइफ साइंस और एग्रीकल्चर श्रेणी में ‘बेस्ट पेटेंट पोर्टफोलियो’ से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही यूपीएल को टॉप 30 IP-ड्रिवन ऑर्गनाइजेशंस (लार्ज एंटरप्राइजेज) में भी शामिल किया गया है।

सीआईआई इंडस्ट्रियल IP अवॉर्ड्स उन संगठनों को मान्यता देते हैं जो बौद्धिक संपदा के सृजन, संरक्षण और व्यावसायीकरण में नेतृत्व दिखाते हैं, और जिनकी भूमिका व्यवसायिक वृद्धि व आर्थिक विकास में अहम होती है। यह सम्मान कृषि क्षेत्र में दीर्घकालिक मूल्य सृजन को समर्थन देने वाले मजबूत, नवाचार-आधारित इकोसिस्टम के निर्माण पर यूपीएल के फोकस को दर्शाता है।

यूपीएल के ग्लोबल हेड – IP, प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन और OpenAg R&D, डॉ. विशाल सोढ़ा ने कहा, “IP-ड्रिवन संगठन बनाने के हमारे प्रयासों के लिए यह पहचान मिलना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। यह सम्मान हमें किसानों पर केंद्रित टिकाऊ नवाचारों को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है, ताकि ऐसी खोजें की जा सकें जो किसानों की चुनौतियों का समाधान करें और समुदायों व उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाएं। यूपीएल के पास वर्तमान में वैश्विक स्तर पर 3,000 से अधिक स्वीकृत पेटेंट हैं और लगभग 4,400 आवेदन लंबित हैं, जो हमारे शोध-आधारित नवाचार पाइपलाइन की व्यापकता और गहराई को दर्शाते हैं।”