कृषि व्यवसाय में नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यूपीएल लिमिटेड को क्लेरिवेट साउथ एशिया इनोवेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया

UPL Limited honoured with Clarivate South Asia Innovation Award 2025 for outstanding contribution to innovation in agribusiness

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई : सतत कृषि समाधान के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी कंपनी यूपीएल लिमिटेड को क्लेरिवेट साउथ एशिया इनोवेशन अवार्ड 2025 में एग्रीबिजनेस श्रेणी के अंतर्गत सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार समारोह 6 अगस्त 2025 को होटल आईटीसी मराठा, मुंबई में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य दक्षिण एशिया में नवाचार के क्षेत्र में भविष्य का निर्माण कर रहे संगठनों को सम्मानित करना है।

यह लगातार तीसरा वर्ष है जब यूपीएल को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जो कृषि क्षेत्र में नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

क्लेरिवेट द्वारा यह पुरस्कार डर्वेंट स्ट्रेंथ इंडेक्स (Derwent Strength Index) और वैश्विक पेटेंट डेटा पर आधारित गहन शोध के आधार पर प्रदान किया जाता है। मूल्यांकन प्रक्रिया में तकनीकी गहराई और व्यावसायिक प्रासंगिकता दोनों को मापा जाता है, जिसमें पेटेंट फाइलिंग गतिविधि और नवाचार के प्रभाव को शामिल किया जाता है। यूपीएल का लगातार बेहतर प्रदर्शन वैश्विक कृषि के लिए परिवर्तनकारी समाधान विकसित करने में उसकी नेतृत्वकारी भूमिका को दर्शाता है।

यूपीएल निरंतर उन्नत तकनीकों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, और सहयोगात्मक अनुसंधान में निवेश कर रहा है ताकि वैश्विक खाद्य सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों का समाधान किया जा सके। इस दिशा में यूपीएल के मजबूत और विस्तृत अनुसंधान कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जो दुनिया भर के किसानों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशिष्ट समाधान विकसित करने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार किए गए हैं। ये कार्यक्रम अनेक क्षेत्रों और विशेषज्ञताओं को जोड़ते हैं, जहां अत्याधुनिक विज्ञान और किसान-केंद्रित नवाचार को एकीकृत किया गया है ताकि प्रभावशाली और टिकाऊ कृषि प्रगति संभव हो सके। यह मान्यता यूपीएल की अग्रणी एग्रीबिजनेस कंपनी के रूप में स्थिति को और मजबूत बनाती है।

यूपीएल लिमिटेड के ग्लोबल हेड – आईपी, प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन और ओपनएजी आरएंडडी, डॉ. विशाल सोधा ने कहा: “क्लेरिवेट द्वारा एक बार फिर सम्मानित किए जाने पर हमें गर्व है। यह पुरस्कार नवाचार, सहयोग और प्रौद्योगिकी के माध्यम से कृषि में स्थिरता की पुनर्कल्पना करने के हमारे मिशन की पुष्टि करता है। हम अपने अभिनव समाधानों के साथ किसानों को सशक्त बनाने और पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”