सऊदी अरब के रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला का इंटरनेशनल जलवा

Urvashi Rautela's international charm on the red carpet of Saudi Arabia

मुंबई (अनिल बेदाग) : रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अब केवल फिल्मों का उत्सव नहीं रहा, बल्कि यह सिनेमा, फैशन और वैश्विक कला का वह अंतरराष्ट्रीय मंच बन चुका है, जहाँ दुनिया भर की नामचीन हस्तियाँ अपनी मौजूदगी से इतिहास रचती हैं। किंगडम ऑफ सऊदी अरब में आयोजित इस प्रतिष्ठित समारोह में शिरकत करना अपने आप में एक उपलब्धि माना जाता है। ऐसे में जब कोई भारतीय चेहरा इस ग्लोबल मंच पर आकर्षण का केंद्र बन जाए, तो वह पल सिर्फ सुर्खी नहीं, बल्कि भारतीय ग्लैमर की अंतरराष्ट्रीय जीत बन जाता है।

इसी मंच पर उर्वशी रौतेला ने अपनी दमदार मौजूदगी से रेड कार्पेट को अपने नाम कर लिया। ₹7 लाख की की चॉइस डिजाइनर स्टेटमेंट आउटफिट में सजी उर्वशी ने फैशन क्रिटिक्स और फैंस को हैरान कर दिया। लाइट ब्लू कस्टम टक्सीडो सूट, क्रिस्टल एम्बेलिशमेंट्स से सजा शार्प ब्लेज़र और फ्लोइंग प्लीटेड स्कर्ट, यह लुक मॉडर्न पावर ड्रेसिंग और कुट्योर एलिगेंस का शानदार संगम था। आत्मविश्वास और स्टार अपील के साथ रेड कार्पेट पर चलते हुए उर्वशी ने साबित किया कि वह सिर्फ फैशन फॉलो नहीं करतीं, बल्कि ट्रेंड सेट करती हैं।

साल के सबसे चर्चित फैशन मोमेंट्स में शामिल यह उपस्थिति सोशल मीडिया पर भी छा गई, जहाँ उन्हें इंटरनेशनल मंच पर भारतीय ग्लैमर की सशक्त एंबेसडर के रूप में सराहा गया।