- उत्तम व हंदल सहित पिछले विश्व कप में खेलने वाले 7 खिलाड़ी टीम में
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज तर्रार अनुभवी स्ट्राइकर उत्तम सिंह क्वालालंपुर(मलयेशिया) में 5 से 16 दिसंबर तक होने वाले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में भारत की 18 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे जबकि ऑलराउंडर अरिजित सिंह हंदल टीम के उपकप्तान होंगे। हॉकी इंडिया द्वारा घोषित 18 सदस्यीय जूनियर भारतीय टीम में कप्तान स्ट्राइकर उत्तम सिंह, उपकप्तान अरिजित सिंह हंदल, सुदीप चिरिमाको व बॉबी सिंह धामी, मिडफील्डर विष्णुकांत सिंह, फुलबैक सुनील जोजो और शारदानंद तिवारी सहित सात खिलाड़ी लगातार दूसरी बार जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में भारत की नुमाइंदगी करेंगे। भारत 2021 में भुवनेश्वर में जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में फ्रांस से हराकर चौथे स्थान पर रहा था,
भारत की जूनियर टीम इस बार जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में पूल सी में कनाडा, दक्षिण कोरिया और स्पेन के साथ है। भारत की जूनियर टीम अपने अभियान का आगाज 5 दिसंबर को दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच से करेगी अैर 7 दिसंबर को स्पेन तथा 9 दिसंबर को कनाडा से भिड़ेगी।
भारत की जूनियर विश्व कप के लिए टीम :
गोलरक्षक : मोहित एच.एस, रणविजय सिंह।
रक्षापंक्ति :शारदानंद तिवारी, अमनदीप लाकरा, रोहित , सुनील जोजो, आमिर अली।
मध्यपंक्ति : विष्णुकांत सिंह, पुवन्ना सीबी, राजिंदर सिंह, अमनदीप, आदित्य सिंह।
अग्रिम पंक्ति : उत्तम सिंह(कप्तान), ,आदित्य लालगे, अरिजित सिंह हंदल(उपकप्तान), सौरभ आनंद कुशवाहा, सुदीप चिरिमाको, बॉबी सिंह धामी।
वैकल्पिक खिलाड़ी : सुखविंदर व सुनीत लाकरा।
पूल ए में मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया , चिली व मेजबान मलयेशिया, पूल बी में मिस्र, फ्रांस, जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका तथा पूल में बेल्जियम, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें क्वॉर्टर फाइनल की होड़ में होंगी। चारों क्वॉर्टर फाइनल 12 दिसंबर को तथा दोनों सेमीफाइनल 14 दिसंबर को तथा फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा। पिछली बार फ्रांस से हारकर कांसे चूकने वाली भारतीय जूनियर टीम इस बार क्वालालंपुर में 2016 के बाद फिर से खिताब जीतने के मकसद से उतरेगी।
जू. हॉकी विश्व कप वैश्विक मंच पर कौशल दिखाने का मौका : सीआर कुमार
कोच सीआर कुमार ने जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम की बाबत कहा, ‘मौजूदा एशियन चैंपियन के रूप में हमारे पास अब जूनियर हॉकी विश्व कप में वैश्विक मंच पर अपना कौशल दिखाने का मौका है। इसे लेकर हमारी जूनियर टीम रोमांचित है। हमारा जूनियर पुरुष हॉकी टीम का पिछले जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामे2ट में रिकॉर्ड सकारात्मक रहा है और इनमें मिले सकारात्मक नतीजों से हमारे खिलाडिय़ों में अपनी उच्च स्तर पर अपनी क्षमताओं में आत्मविश्वास बढ़ा है। इस बार हमारी टीम खासी मजबूत है और इससे जूनियर विश्व कप को लेकर हमारी सोच खासी बदली है। साथ ही हम 2016 में लखनउ में भारतीय टीम से जूनियर विश्व कप जीतने से प्रेरणा लेकर उम्मीदों पर खरा उतरने को बेताब हैै। हम खुशकिस्मत हैं कि हमारी टीम में 2021 में भुवनेश्वर में जूनियर विश्व कप में खेल कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। ये सभी खिलाड़ी टीम में खिलाडिय़ों के नेतृत्व और टीम के साथियों के मेंटर का रोल निभाएंगे हमारा प्राथमिकता जूनियर विश्व कप में जीतना है और इस मकसद को पाने के लिए हमें सधे कदमों के साथ आगे बढऩा है।