वन डिस्टिक वन मेडिकल कॉलेज की तरफ तो बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री

Uttar Pradesh is moving towards One District One Medical College: Chief Minister

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चौथे स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल का गेटवे है, वहां के लोग इलाज के लिए लखनऊ के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान आते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप आज उत्तर प्रदेश वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज की तरफ बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश चप डिस्टिक वन मेडिकल कॉलेज की दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और पहली बार केन्द्र और राज्य सरकार पीपीटी मोड पर ही मेडिकल कॉलेज बनाने की कार्रवाई को आगे बढ़ाई है। चार ऐसे मेडिकल कॉलेजेज में सत्र में एडमीशन के सत्र में एडमिशन हुए, 6 अन्य मेडिकल कॉलेज में एडमीशन हुए। अगले पांच-सात वर्षो के अन्दर डॉक्टर क कमी नहीं रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी जी का जो विजन है उसके रूप आज हम वन डिस्टिक वन मेडिकल कॉलेज की तरफ तो बढ़ ही चुके है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक मिलेंगे, पीएससी के लिये मिलेंगे, सीएचसी के लिये मिलेंगे। हमें यहां पर अच्छे विशेषज्ञ चिकित्सक भी मिलेंगे।