रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : उत्तराखंड पुलिस ने 22 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए उनकी ओर से गढ़वाल परिक्षेत्र के चार जनपदों को कुल 21 सुपर जोन, 54 जोन और 176 सेक्टर्स में बांटा गया है। इसके तहत हरिद्वार में सबसे अधिक 14 सुपर जोन बनाए गये हैं, इसके साथ ही टिहरी को 5, जबकि पौड़ी और देहरादून को एक-एक सुपर जोन में बांटा गया है। वहीं, चारों जनपदों को कुल 54 जोन में बांटा गया है। इसके तहत हरिद्वार को 36 जोन, टिहरी को 6, पौड़ी को 7 जबकि देहरादून को पांच जोन में बांटा गया है। वहीं सभी चारों जनपदों को कुल 176 सेक्टरों में बांटकर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
आईजी, गढ़वाल वहीं, कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों, होटल और ढाबा संचालकों को रेट लिस्ट के साथ ही अपना नाम भी लिखना होगा। अतिरिक्त महानिदेशक कानून व्यवस्था ए.पी. अंशुमान ने बताया की राज्य में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ कांवड़ मार्ग पर जो होटल और ढाबे या रेहड़ी-पटरी वाले हैं, उन्हें उनके मालिक का नाम अनिवार्य रूप से लिखना होगा। ऐसा ना करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।