रविवार दिल्ली नेटवर्क
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम तक कांवड़ियों के लिए भंडारे लगने शुरू हो गए हैं। विभिन्न राज्यों से भोले शंकर के भक्त जल भर कर अपने गंतव्य की ओर निकल रहे हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बैठक कर कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और शांतिपूर्वक तरीके से संचालित करने और कांवड़ियों की सुविधा के लिए सभी संबंधित विभागों को जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आवागमन को सुरक्षित बनाए रखने की चुनौती से निपटने के लिए जल्द नई पुलियाओं का निर्माण कराया जाय।