उत्तराखंड: भारी बारिश ने मचाया कहर, टिहरी में 2 महिलाओं की मौत

Uttarakhand: Heavy rain wreaked havoc, 2 women died in Tehri

रविवार दिल्ली नेटवर्क

उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से टिहरी में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं धर्मगंगा में बाढ़ में दो लोग बह गए। बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिविर स्थापित किए गए हैं।

टिहरी : उत्तराखंड के टिहरी जिले में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। मूसलधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन में दो महिलाओं की मौत हो गई है। टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में मलबे के नीचे दबने से इन महिलाओं की मृत्यु हुई। इसके अलावा, धर्मगंगा नदी में आई बाढ़ के चलते दो और लोगों के बहने की सूचना मिली है।

भिलंगना क्षेत्र के बालगंगा में बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश ने कई हेक्टेयर सिंचित भूमि को बहा दिया है और दर्जनों गांवों के मार्ग, पेयजल योजनाएं, सिंचाई नहरें और विद्युत लाइनों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी राहत शिविर स्थापित किए गए हैं।

मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।