रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : स्कूल वैन और बसों में अब छात्राओं की सुरक्षा के लिए मानक तय होंगे। सभी स्कूल और वाहन संचालकों को इन मानकों की पालना करनी होगी। राज्य परिवहन विभाग ने मानकों के निर्धारण पर मंथन करना शुरू कर दिया है। संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन शैलेश तिवारी ने कहा कि यह तय किया गया है कि वैन में ड्राइवर के केबिन में किसी छात्रा को नहीं बिठाया जाएगा। छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि छात्राओं के बैठने की जगह सुरक्षित हो।