उत्तराखंड: यूएसडीएमए के एसीओ डीआईजी राज कुमार नेगी को पुलिस पदक से नवाजा गया

Uttarakhand: USDMA ACO DIG Raj Kumar Negi awarded Police Medal

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डी.आई.जी. राज कुमार नेगी को सराहनीय सेवाओं के लिए नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य पदक अलंकरण समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। बी.एस.एफ से उत्तराखंड पुलिस में प्रतिनियुक्ति पर आए श्री नेगी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे उत्तराखण्ड पुलिस में पुलिस प्रशिक्षण की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी तथा सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने श्री नेगी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

श्री राज कुमार नेगी वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान कालीमठ घाटी में राहत, बचाव एवं पुनर्निर्माण कार्यों में बीएसएफ की टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर चुके हैं। उनके नेतृत्व में बी.एस.एफ. ने आपदा प्रभावित कालीमठ घाटी के 22 गांवों को गोद लेकर राहत, बचाव एवं पुनर्निर्माण में योगदान दिया। कारगिल युद्ध के दौरान उन्हें आपरेशन विजय स्टार मेडल से भी सम्मानित किया गया। वे संयुक्त राष्ट्र संघ (यू.एन.ओ.) के यूनाइटेड नेशन मिशन इन कोसोवो में भी रहे तथा इस दौरान उन्हें संयुक्त राष्ट्र पुलिस पदक से भी नवाजा गया। डोईवाला स्थित अंतर्राष्ट्रीय बी.एस.एफ. साहसिक खेल प्रशिक्षण संस्थान को बनाने व विकसित करने में भी कमांडेंट के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

विभिन्न आपदाओं के दौरान राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से राहत और बचाव कार्यों की प्रभावी निगरानी करने और विभिन्न एजेंसियों के मध्य समन्वय स्थापित करने में श्री नेगी द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है। इस अवसर पर श्री नेगी ने कहा कि यह सम्मान उनके जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है और इससे उन्हें निरंतर जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा और ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके पिता डाॅ जेएस नेगी तथा माता डाॅ पार्वती नेगी ने उन्हें फोर्स में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और आज उनकी प्रेरणा तथा उनके निरंतर मार्गदर्शन से यह उपलब्धि उन्हें प्राप्त हुई है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन श्री आनंद स्वरूप, वित्त नियंत्रक श्री अभिषेक कुमार आनंद, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबेदुल्लाह अंसारी तथा यूएसडीएमए के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने श्री नेगी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।