आरसीबी की कोशिश हैदराबाद पर भी बड़ी जीत के साथ प्ले ऑफ के और करीब पहुंचने की

  • आरसीबी अंतिम दोनों लीग मैच जीत बना सकती है प्ले ऑफ में जगह
  • हैदराबाद के स्विंग के उस्ताद भुवी को हल्के में नहीं ले सकते फाफ,विराट, मैक्सवेल
  • भुवी, नटराजन, येनसन व मारकंडे के साथ मिल बिगाड़ सकते हैं आरसीबी का गणित
  • परनैल और सिराज गेंद से आरसीबी के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सबसे ज्यादा सात अर्धशतकों सहित रन बनाने में सबसे आगे चल रहे कप्तान फाफ डू प्लेसी, छह अर्धशतक जड़ चुके उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली और पांच अर्धशतक जड़ चुके ग्लेन मैक्सवेल जैसे अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की मजबूत त्रिमूर्ति के रंग में होने के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेन परनैल के सही वक्त पर रंग में आ जाने से मजबूत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (आरसीबी) की टीम राजस्थान रॉयल्स को उसके घर जयपुर में मात्र 59 रन पर ढेर कर 112 रन से करारी शिकस्त दे अपनी नेट रन रेट भी बेहतर कर मौजूदा 2023 आईपीएल में पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है। आरसीबी के लिए एक अच्छी बात यह नौजवान अनुज रावत ने मात्र 11 गेंद में 29 रन की आतिशी पारी खेलने के साथ बेहतरीन विकेटकीपिंग कर दर्शाया कि वह उसके लिए अब आगे वाले मैचों के लिए नाकाम रहे बुढ़ाते दिनेश कािर्तक से कहीं बेहतर विकल्प हैं। अब आरसीबी की निगाहें अब पहले सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में बृहस्पतिवार को और फिर अंतिम लीग में बेंगलुरू में शीर्ष पर काबिज मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को भी हरा अपने सभी कुल 14 लीग मैचों से 16 अंकों के साथ आईपीएल के प्ले ऑफ में स्थान बनाने में होंगी।
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी (कुल 631 रन) मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाकर फिलहाल ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए ही हैं शीर्ष क्रम में उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली (कुल 438 रन) दूसरे और ग्लेन मैक्सवेल (कुल 384 रन) तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। फाफ, विराट और मैक्सवेल की त्रिमूर्ति की कोशिश अब बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर आरसीबी को बृहस्पतिवार को अंतिम पूर्व यानी नौवें स्थान पर रह प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी बड़ी जीत दिला उसे प्ले ऑफ के और करीब पहुंचाने की होगी। फिलहाल पांचवें स्थान पर चल रही आरसीबी अपनी बेहतर नेट रेट के कारण अब अपने बाकी अंतिम दोनों आखिरी लीग मैच जीत भी शीर्ष चार में रह कर प्ले ऑफ में जगह बना सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद का ‘सूर्य’ पिछले दो मैचों में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से 34 रन और उससे पहले लखनउ सुपर जायंटस के हाथों सात विकेट से करारी हार से अस्त हो चुका है। बावजूद इसके पिछले मैच में हैदराबाद की गुजरात टाइटंस के हाथोंं हार के बावजूद उसके अनुभवी स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट चटका कर आरसीबी के फाफ, विराट और मैक्सवेल की त्रिमूर्ति को चेताया है कि वह उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती। अब तक भुवी (12 मैच, कुल 14 विकेट) उसके लिए विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे हैं और उन्हें तेज नटराजन (9 विकेट), मार्को येनसन (10 विकेट) के साथ यदि लेग स्पिनर मयंक मारकंडे (12 विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिर अभिषेक शर्मा का का सही साथ मिला तो वह आरसीबी के शीर्ष क्रम को बिखेर उसका गणित बिगाड़ सकते है।

गुजरात टाइटंस अब चाहे आरसीबी के खिलाफ 21 मई को अपना व मौजूदा संस्करण का अंतिम लीग मैच जीतती है तो उसके 14 मैच से 20 अंक हो जाएंगे और वह शीर्ष पर रहेगी । गुजरात टाइटंस यदि आरसीबी से अंतिम मैच हारी तो भी वह 18 अंकों के कारण शीर्ष पर ही रहेगी। आरसीबी की तरह मुंबई इंडियंस अब भले ही सनराइजर्स हैदराबाद से 21 मई को अपना अंतिम मैच खेलेगी लेकिन और इसमें उसे प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बड़े अंतर से जीत के साथ अपनी नेट रनरेट भी बेहतर करनी होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बल्ले से सबसे सधा प्रदर्शन दो-दो अर्धशतक जड़ चुके विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (कुल 326 रन) और नौजवान ओपनर अभिषेक शर्मा (215 रन) ने ही किया जबकि एक एक अद्र्बशतक जडऩे वाले कप्तान मरक्रम (कुल 217 रन) और राहुल त्रिपाठी ( कुल 258 रन) व मयंक अग्रवाल (कुल 187 रन), समद (कुल 169 रन) ने टुकड़ों-टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन किया है। आरसीबी के लिए अच्छी बात है कि उसके लिए विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (कुल 16 विकेट), हर्षल पटेल (कुल 12 विकेट) और वेन परनैल (नौ विकेट) ,जोश हेजलवुड( 3 मैच, 3 विकेट) के साथ लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (कुल 10 विकेट)व वनिंदु हसरंगा (कुल 9 विकेट) के रूप में बेहतर गेंदबाज विकल्प हैं। खासतौर पर वेन परनैल और सिराज आरसीबी के लिए सनराइजर्स के लिए रन बनाने में सबसे आगे चल रहे अपने दक्षिण अफ्रीकी साथी बल्लेबाज क्लासेन, अभिषेक के खिलाफ गेंद से आरसीबी के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। ऐसे में आरसीबी फिलहाल बेहतर स्थिति में होने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के बृहस्पतिवार को कतई हल्के में नहीं ले सकती है।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से , हैदराबाद।