वैभव और आयुष के तूफानी अर्द्धशतकों से भारत अंडर 19 एशिया कप सेमीफाइनल में

Vaibhav and Ayush's stormy half-centuries take India to Under-19 Asia Cup semi-finals

भारत अंडर 19 ने यूएई अंडर 19 को आखिरी पूल मैच में दस विकेट से दी शिकस्त

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र के करोड़पति 13 बरस के सलामी बल्लेबाज बाएं हाथ के वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के तूफानी अर्द्धशतकों और तेज गेंदबाज युद्धजीत साहा (3/15) के गेंद से रफ्तार के साथ दिखाई धार की बदौलत भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को अंडर 19 पुरुष क्रिकेट एशिया कप क्रिकेट में ग्रुप ए के अपने आखिरी मैच में बुधवार को दस विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।भारत अंडर 19 टीम के ऑलराउंडर आयुष म्हात्रे तेज अर्द्धशतक जड़ने के साथ यूएई अंडर 19 टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन बनाने वाले मुहम्मद रियान का विकेट चटका मैन ऑफ द‘ मैच बनेभारत ए के लिए सबसे सुखद बात यह रही कि उसके बल्लेबाज और गेंदबाज सही वक्त पर रंग में आ गए। वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट का पहला और आयुष म्हात्रे ने लगातार दूसरा अर्द्धशतक जड़ा। शुरू के दो मैचों में नाकाम रहने के बाद अपने नैसर्गिक अंदाज में छक्कों और चौकों की झड़ी लगातार आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स द्वारा एक करोड़ दस लाख रुपये में खरीदे वैभव सूर्यवंशी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। भारत अब सेमीफाइनल में ग्रुप बी में अपने तीनों मैच जीत शीर्ष पर रहने वाली श्रीलंका से भिड़ेगा। भारत अंडर 19 टीम अपने पहले मैच में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान अंडर 19 टीम से कड़े संघर्ष में 43 रन से हार गई थी। भारत अंडर 19 टीम ग्रुप ए के मैचों का समापन तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ किया। यूएई अंडर 19 टीम ने भारत के खिलाफ आज अपने सभी छह स्पिनरों को आजमाया और एक भी तेज गेंदबाज से गेंदबाज नहीं कराइर्।

मैन ऑफ द‘ मैच भारत अंडर 19 के आयुष म्हात्रे ने कहा, ’ बुधवार को पिच कुछ धीमी और शुरू में कुछ भीगी थी। वैभव ने बाएं हाथ के स्पिनरों को जमकर निशाना बनाया। अच्छी बात यह रही कि हमारी टीम सही वक्त पर रंग में आ गई है। हमारी कोशिश अब अगले मैचों में बढ़िया प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखने की होगी।‘

भारत अंडर 19 के तेज गेंदबाज युद्धजीत गुहा (3/15) और चेतन शर्मा (2/27)बाएं हाथ के स्पिनर हार्दिक राज ( 2/28) ने गेंदबाजी इकाई के रूप में शानदार प्रदर्शन कर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 44ओवर मे मुहम्मद रियान(35, 48 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व उदीश सूरी (16 रन, 46 गेंद) की छठे विकेट की 35 रन की भागीदारी के बावजूद 137 रन पर ढेर कर दिया। भारत अंडर 19 के लिए लेग स्पिनर कार्तिकेय ने 24 रन देकर और ऑफ स्पिनर आयुष म्हात्रे 19 रन देकर एक एक विकेट चटकाया ।

जवाब में भारत की अंडर 19 टीम ने वैभव सूर्यवंशी और दाएं हाथ के आयुष म्हात्रे की सलामी जोड़ी की16.1 ओवर में 143 रन की अटूट भागीदारी के बदौलत बिना कोई विकेट खोए मैच जीत लिया। वैभव सूर्यवंशी 46 गेंद खेल छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 70 और आयुष म्हात्रे 51 गेंद खेल कर चार छक्कों और चार चौकों की मदद से 67 रन बनाकर अविजित रहे। वैभव रघुवंशी ने रन बनाने का सिलसिला बाएं हाथ के स्पिनर अली असगर की गेंद पर छक्का जड़ कर किया और मैच का समापन बाएं हाथ के स्पिनर उदिश सूरी के चौथे और पारी के 17 वीं गेंद पर अपनी पारी का छठा छक्का जड़ कर किया। भारतीय अंडर 19 की सलामी जोड़ी ने अपनी अविजित शतकीय भागीदारी में दस छक्के और नौ चौके जड़े।

भारत के अंडर 19 के गेंदबाजों ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी यूएई अंडर 19 के खिलाफ शुरू से ही सधी गेंदबाजी की और उसके शुरू के पांच विकेट 18.3 ओवर में 72 रन पर निकाल पर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली। हार्दिक राज की अगुआई में भारत अंडर 19 के स्पिन और तेज गेंदबाजों ने यूएई के बल्लेबाजों को अपनी लगभग हर गेंद को खेलने को मजबूर किया। तेज गेंदबाज युद्धजीत गुहा ने सलामी बल्लेबाज आर्यन सक्सेना (9 रन, 17 गेंद, एक चौका ) को तेजी से भीतर आती गेंद पर बोल्ड कर यूएई अंडर 19 का पहला विकेट मात्र 14 रन पर निकाला और यूएई के स्कोर में तीन रन ही और जुड़े थे कि दूसरे छोर से तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर बल्ला चलाते हुए यायिन राय (0 रन, 1गेंद) विकेटकीपर हरवंश पंगालिया को कैच थमा बैठे। बाएं हाथ के बल्लेबाज एथन डिसूजा (17 रन, 27 गेंद, दो चौके) ने बाएं हाथ के स्पिनर हार्दिक राज की मिडल स्टंप पर गिर कर तेजी से ऑफ स्टंप के बाहर स्पिन हो निकलती गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर हरवंश पंगालिया को कैच थमा दिया और यूएई अंडर 19 ने तीसरा विकेट 15 वें 49 रन पर खो दिया। एक छोर पर लंगर डाले खेल रहे सलामी बल्लेबाज अक्षत राय (26 रन, 52 गेंद, एक चौका)लेग स्पिनर कातिर्केय की ऑफ स्टंप पर गिर तेजी से लेग स्टंप की ओर घूमी गेंद को खेलपे से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और यूएई अंडर 19 ने चौथा विकेट 18 वें ओवर में 67 पर खो दिया और स्कोर में पांच रन और जुड़े कि कप्तान अयान अफजल खान (5 रन, 5 गेंद, एक चौका) ने बाएं हाथ के स्पिनर हार्दिक राज की गेंद को उड़ाने की कोशिश में कार्तिकेय को कैच था और यूएई अंडर 19 ने 19 ओवर में पांचवां विकेट मात्र 72 रन पर खो दिया। ऑफ स्पिन ऑलराउंडर आयुष म्हात्रे की मिडल स्टंप पर गिर तेजी से बाहर स्पिन होती गेंद को मुहम्मद रियान(35, 48 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने छोड़ दिया लेकिन उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गई और यूएई अंडर 19 ने छठा विकेट 107 रन पर खो दिया और नूर उल्लाह अयूबी (9 रन, 23 गेंद, एक चौका) ने पहले ही सोच कर तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की गेंद को उड़ाने की कोशिश की और गेंद की लाइन चूक कर बोल्ड हो गए यूएई अंडर 19 ने सातवां विकेट 122 रन रन खो दिया और स्कोर में दो रन ही जुड़े थ कि उदीय सूरी ( 16 रन, 46 गेंद) को म्हात्रे ने सीधे थ्रो से रन आउट कर दिया। युद्धजीत ने अपने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर मुदित अग्रवाल ( 4रन, 16 गेंद) को कार्तिकेय के हाथों कैच कराया और अगले ओवर में अली असगर (2 रन, 7 गेंद) को विकेटकीपर हरवंश पंगालिया के हाथों कैच करा यूएई अंडर 19 की पारी 44 ओवर में 137 रन पर समेट दी।