वैभव और यशस्वी पर है मुंबई का विजयरथ रोक राजस्थान को जिताने का दारोमदार

Vaibhav and Yashasvi are responsible for stopping Mumbai's winning streak and making Rajasthan win

  • सभी निगाहें उगते ‘सूर्य’ वैभव व सूर्य कुमार यादव पर
  • वैभव का होगा बुमराह,बोल्ट व चाहर के खिलाफ असल इम्तिहान

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हर ओर भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी मात्र 14 बरस के अपने पहले 2025 आईपीएल में तीसरे ही मैच में मात्र 35 गेंदों में 11 छक्कों और सात चौकों की मदद से गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए दुनिया की सबसे महंगी टी 20 क्रिकेट लीग के इतिहास में दूसरा सबसे तेज और भारतीय के रूप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बाएं हाथ के वैभव सूर्यवंशी के लगातार पांच हार के बाद अपनी राजस्थान रॉयल्स को शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस पर आठ विकेट से जीत दिलाने की चर्चा है। सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह और 360 डिग्री मुंबई इंडियंस के सूर्य कुमार यादव और टीम के मेंटोर सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह और पर्व हेड कोच रवि शास्त्री जैसे धुरंधर तक को 14 बरस के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए गुलाबी नगरी जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी शतक जड़ हर किसी को मुरीद बना लिया। आने वाले वाले समय में वैभव सूर्यवंशी कितनी जल्दी सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाएंगे यह भले ही भविष्य के गर्भ में लेकिन निर्विवाद रूप से यह जरूर कहा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट के नए सितारे का जन्म हो गया है। वैभव सूर्यवंशी और उनके बाए हाथ के सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल पर अब अपने दस में पिछले लगातार पांच व कुल छह मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस का विजयरथ रोक फिलहाल दस मैचों में सात हार और मात्र तीन जीत के साथ आठवें स्थान पर चल रही अपनी राजस्थान रॉयल्स को अपने घरेलू जयपुर के मैदान पर एक और कुल चौथी जीत के साथ उसकी प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने का दारोमदार टिका है।दोनों टीमों के बीच पिछले पांच में अंतिम दो सहित राजस्थान रॉयल्स ने तीन और मुंबई इंडियंस ने मात्र दो मैच जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स अब बृहस्पतिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना लगातार तीसरा मैव अपनी श्रेष्ठता साबित करने के मकसद से उतरेगी।

वैभव सूर्यवंशी ने पहली बार आईपीएल में खेलते हुए पहली ही गेंद पर लखनउ सुपर जायंटस के अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़ कर अपने करियर का आगाज किया था हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम लखनउ से यह रोमांचक मैच मात्र दो रन से हार गई थी। मुंबई इंडियंस के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव (दस मैच, तीन अर्द्धशतक , 427 रन और भारतीय बल्लेबाजी के नए उगते ‘सूर्य’ राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी (तीन मैच, एक शतक , 151 रन) पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हर क्रिकेट प्रेमी की निगाहें रहेंगी। वैभव सूर्यवंशी ने जिस तरह पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले भारत के प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा जैसे धुरंधर तेज गेंदबाजों के साथ जिस तरह अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान, बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की स्पिन के तिलिस्म को बड़े जिगरे के साथ खेल तोड़ा उससे बेशक दुनियर के रफ्तार के सौदागरों में शामिल उसके किवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट(10 मैच, 13 विकेट) और कप्तान हार्दिक पांडया (10 मैच, 12 विकेट) और दुनिया के तीनों फॉर्मेट के सबसे चतुर और खतरनाक तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह (छह मैच, 9 विकेट ), दीपक चाहर(10 मैच, 8 विकेट) के सामने वैभव का असल इम्तिहान होगा। वैभव मुंबई के बुमराह, हार्दिक, बोल्ट अैर दीपक चाहर के सामने कितने रन बनाएंगे यह तो बृहस्पतिवार को ही मालूम होगा लेकिन यह तो तय है कि नतीजा चाहे कुछ भी रहे वह बेखौफ अपने स्ट्रोक खेलने से कतई हिचकेंगे नहीं। खुद वैभव ने पिछले मैच में शतक के बाद कहा कि मैं डरता नहीं हूं मुझे मारने वाली गेंद आएगी तो बेशक उस पर पूरी ताकत से प्रहार करुंगा।

राजस्थान को जीतना है तो वैभव, जायसवाल और नीतिश राणा के रूप में मुंबई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बेखौफ होकर अपने स्ट्रोक खेलने होंगे। राजस्थान रायल्स के लिए बल्ले से सबसे सधा और बढ़िया प्रदर्शन पांच अर्द्धशतक जड़ने वाले रन बनाने मे चौथे स्थान पर चल रहे यशस्वी जायसवाल (कुल 426 रन) ने किया। राजस्थान को अपने कप्तान संजू सैमसन( 8 मैच, एक अर्द्बशतक , 224 रन) का चोट के चलते बाहर होना शीर्ष क्रम में बुरी तरह अखर रहा है। अब राजस्थान की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे रेयन पराग (10 मैच , 266 रन), ध्रुव जुरैल (एक अर्द्धशतक, 232 रन) दस मैचों के बाद भी अपने पहले अर्द्धशतक तक को तरस रहे हैं। दो अर्द्बशतक जड़ने वाले बाएं हाथ के नीतिश राणा दस मैचो में मात्र 208 रन ही बना पाए और सही वक्त पर वह बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे हैं। बुमराह के फिट होकर उपलब्ध होने से मुंबई की गेंदबाजी में रफ्तार के साथ जरूरी लय भी मिल गई है। मुंबई के पास नवोदित तेज गें बाज अश्विनी कुमार (3 मैच, 6 विकेट), ऑफ स्पिनर विल जैक (9मैच 5विकेट), मिचेल सेंटनर (9 मैच, 4 विकेट), कर्ण शर्मा (3 मैच, 3 विकेट) के रूप में पर्याप्त गेंदबाजी विकल्प है और ऐसे में राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाना है तो शीर्ष क्रम में यशस्वी और नीतिश राणा को जोश के साथ होश भी दिखानी होगी और नवोदित वैभव सूर्यवंशी को अपने नाम के अनुरूप बल्ले से ‘वैभव’ दिखाने की पूरी खुली छूट देनी होगी।

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्य कुमार यादव ( 427 रन) मौजूदा सीजन में रन बनाने में तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। मुंबई के लिए खुशखबरी यह है कि रेयन रिकल्टन (10 मैच, 2 अर्द्बशतक, 273 रन), रोहित शर्मा (9 मैच, दो अर्द्धशतक , 240 रन), तिलक वर्मा (10 मैच, दो अर्द्बशतक , 239 रन) नमन धीर (10 मैच, 155 रन), हार्दिक पांडया(9 मैच, 109 रन) रंग में लौट आए हैं। राजस्थान रॉयल्स को मुंबई के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला आगे बढ़ाना है तो फिर उसके इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (10 मैच, 10 विकेट), स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा (10 मैच , 9 विकेट) व तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (8 मैच, 6 विकेट) को मुंबई के मजबूत शीर्ष क्रम को सस्ते में आउट करना होगा। साथ राजस्थान के श्रीलंकाई स्पिनर सबसे कामयाब लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा(8 मैच ।10 विकेट) और ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा(9मैच, 9 विकेट)का उसके कार्यवाहक कप्तान रेयन पराग को चतुराई से इस्तेमाल करना होगा।

‘आईपीएल में शतक जड़ना एक सपने जैसा है’
‘मेरा आईपीएल में तीन पारियों में यह पहला शतक था। मै पिछले तीन महीने से जो मेहनत कर रहा था यह उसके नतीजा अब दिखने लगा है। मैं मैदान को नहीं देखता, मेरा ध्यान पर बस गेंद पर रहता है। यशस्वी के साथ बल्लेबाजी करने से मुझे आत्मविश्वास मिला क्योंकि वह बराबर सकारात्मक रहते हैं और मुझे सलाह देते हैं और इसीलिए उनके साथ क्रीज पर बल्लेबाजी करना आसान होता है। आईपीएल में शतक जड़ना एक सपने जैसा है। मैं कतई नहीं डरता। जहां तक गेंदबाज के मुझे निशाना बनाने की बात है तो मैं इस बाबत कतई नहीं सोचता, मेरा ध्यान सिर्फ मेरी बल्लेबाजी पर रहता है। -वैभव सूर्यवंशी, राजस्थान रॉयल्स

‘वैभव सूर्यवंशी ने अविश्वसनीय की पारी खेली’

‘वैभव सूर्यवंशी ने अविश्वसनीय की पारी खेली और मेरी अब तक देखी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। मैं उम्मीद करता हूं वैभव हमारे लिए लंबे समय तक ऐसी पारियां खेलते रहेगे। मैंने क्रीज पर वैभव से बराबर बस ही कहा कि वह अपने स्ट्रोक खेलते है और उन्होंने अविश्वसनीय पारी खेली। वैभव ने गजब के शॉट खेले और वह शिद्दत से अभ्यास करते हैं और शॉट लगाने का बहुत अभ्यास करते हैं। उनके पास बढ़िया खेल है और इसे खेलने का सही मानस भी है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। हम पिछले तीन मैचों से आपस में यही बात भी कर रहे थे कि हम में से किसी को तो मैच खत्म करने की जरुरत है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं अंत तक क्रीज पर रहा और मैच खत्म करके लौटा। हमारे कोच साहब भी यही कहते हैं कि एक समय केवल एक मैच की बाबत सोच।हम हर मैच पूरी शिद्दत से खेलेंगे।
-यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स

‘हम आईपीएल में जरा भी ढील गवारा नहीं कर सकते’
‘हमारे पास जो लय है हमने उसे ही लखनउ सुपर जायंटस के खिलाफ मैच में आगे बढ़ाया और हर किसी ने योगदान किया। हर कोई मौके को भुनाता रहा। आखिर में हमने कुछ विकेट गंवाए। बॉश अर नमन ने आखिर में बढ़िया पारियां खेलीं। हमें मालूम था कि मैच कहां खत्म करना है और पूरी टीम गजब का खेली। अच्छी टीमें तभी बनती है जब हर कोई आगे आकर योगदान करता है। जहां तक मेरे मात्र एक ओवर फेंकने की बात है तो जब भी जरूरत होती है मैं गेंदबाजी करता हूं। जहां तक हमारी अब लगातार पांच जीत दर्ज करने की बात है तो मैं यह कहूंगा कि आईपीएल बेहद कड़ा टूर्नामेंट है और हम इसमे जरा भी ढील गवारा नहीं कर सकते। हमारी कोशिश हमेशा बढ़िसा क्रिकेट खेलने की रहती है। हमारी निगाह हमेशा अगले मैच पर रहती है। – हार्दिक पांडया, मुंबई इंडियंस ,कप्तान