वैभव के लगातार दूसरे आतिशी अर्द्धशतक से भारत अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में

Vaibhav's second consecutive fiery half-century takes India to the final of Under-19 Asia Cup

  • भारत अंडर 19 ने श्रीलंका अंडर 19 को सेमीफाइनल में सात विकेट से हराया
  • बांग्लादेश अंडर 19 ने पाक अंडर 19 को सेमीफाइनल में सात विकेट से हरा बाहर किया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : आईपीएल 2025 की नीलामी में सबसे कम उम्र के करोड़पति 13 बरस के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के लगातार दूसरे आतिशी अर्द्धशतक तथा चेतन शर्मा (3/34) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को मस्कट(ओमान) में अंडर 19 पुरुष एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शुक्रवार को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत की अंडर 19 टीम फाइनल में बांग्लादेश अंडर 19 से भिड़ेगी।
भारत की अंडर 19 के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (3/34) की रफ्तार और धार तथा ऑफ स्पिनर किरण चोरमोल(2/32) और आयुष म्हात्रे (2/37) ने स्पिन के जाल बुन मात्र 8 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद श्रअुजन षणमुगनाथन (42 रन, 78 गेंद, दो चौके) और लकविन अभयसिंहे (69, 110 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की चौथे विकेट के लिए 93 रन की भागीदारी की बावजूद श्रीलंका अंडर 19 को 46.2 ओवर में 173 रन पर समेट दिया। म्हात्रे ने षणमुगनाथ को बोल्ड कर उनकी और लकविन की चौथे विकेट की सबसे बड़ी भागीदारी को तोड़ा।

जवाब में वैभव सूर्यवंशी (67 रन, 36गेंद, पांच छक्के, छह चौके) की अपने सलामी जोड़ीदार आयुष म्हात्रे ( 34 रन, 28 गेंद, सात चौके) के साथ मात्र 8.3 ओवर में 91 तथा खुद लेग स्पिनर मनीषा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले सी आंद्रे सिद्धार्थ (22 रन, 27 गेंद, दो चौके) के साथ दूसरे विकेट की 41 रन की भागीदारी और कप्तान मोहम्मद अमान की कार्तिकेय के साथ चौथे विकेट की 27 रन की अटूट भागीदारी से भारत अंडर 19 ने 21.4 ओवर में मात्र तीन विकेट खो 175 रन बना मैच जीत जिया। म्हात्रे को श्रीलंका अंडर 19 के ऑफ स्पिनर विहास थवीमिगा ने अभयसिंह को कैच करा उनकी वैभव की पहली विकेट की भागीदारी को तोड़ा । सिद्धार्थ ने स्पिनर वीरन चमुदिता की गेंद को उड़ाने की कोशिश में कविजा गमगे को कैच थमाया। कप्तान मोहम्मद अमान ने श्रीलंका अंडर 19 के लेग स्पिनर मनीषा के छठे ओवर की चौथी और पारी के 22 वें ओवर की चौथी गेंद पर सीधा छक्का जड़ कर भारत अंडर 19 को सात विकेट से जीत दिला फाइनल में पहुंचा दिया। मोहम्मद अमान 26 गेंद खेल कर एक छक्के और दो चौकों की मदद से 25 तथा और केपी कातिर्केय 14 गेंद खेल कर 11 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

इससे पहले भारत की अंडर 19 के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने अपने दूसरे ओवर में दो गेंदो में पहले सलामी बल्लेबाल दुलनिथ सिगारा(2 रन, 8 गेंद) को और अगली गेंद पर विमत दिनसारा (0 रन, 1 गेंद) को एलबीडब्ल्यू आउट क श्रीलंका अंडर स्कोर 3.4ओेवर में तीन विकेट पर आठ रन कर दिया। श्रीलंका अंडर 19 के सलामी बल्लेबाज पुलिंदु परेरा (6 रन, 5 गेंद, एक चौका) भी जब श्रीलंका अंडर 19 का स्कोर 8 आठ रन था रनआउट हो गए थे।श्रीलंका अंडर 19 ने तीन विकेट मात्र 8 रन रन पर गंवाने के बाद श्रअुजन षणमुगनाथन (42)) और लकविन अभयसिंहे (69) ने चौथे विकेट के लिए 93 रन जोड़े थे कि तभी ऑफ स्पिनर आयुष म्हात्रे ने षणमुगनाथ को बोल्ड का श्रीलंका अंडर स्कोर 101 कर दिया। किरण चोरमोल ने कविजा गमगे (10 रन 23 गेंद) को बोल्ड किया और चोरमोल ने कप्तान विहास थवीमिगा (14 रन, 17 गेंद, दो चौके) को निखिल कुमार के हाथों कैच कराया जबकि चेतन शर्मा ने विरन चामुदिता ( 8 रन, 7 गेंद, एक चौका) के हाथों कैच अपना तीसरा विकेट चटका कर श्रीलंका अंडर 19 का स्कोर सात विकेट पर 161 कर दिया स्कोर में छह रन ही और जुड़े कि म्हात्रे ने लकविन अभयसिंहे को एलबीडब्ल्यू आउट किया और स्पिनर हार्दिक राज ने प्रवीण मनीसा (5 रन, 5 गेंद, एक चौका) को अपनी ही गेंद पर लपका जबकि तेज गेंदबाज युद्धजीत गुहा ने न्यूटन रंजीत कुमार (5रन, 11 गेंद) को वैभव सूर्यवंशी के हाथों कैच करा श्रीलंका की पारी समेट दी।

बांग्लादेश अंडर 19 भी फाइनल में : तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन इमोन (4/24) की धारदार गेंदबाजी तथा कप्तान अजीज उल हाकिम (अविजित 61 रन,42 गेंद, तीन छक्के , सात चौके ) के तूफानी अविजित अर्द्धशतक से बांग्लादेश अंडर 19 ( 22. 1 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन) ने पाकिस्तान अंडर 19 टीम ( 37 ओवर में 116 रन) को सेमीफाइनल सात विकेट से करारी शिकस्त दी। मुहम्मद रियाजउल्लाह ( 28 रन, 65 गेंद, दो छक्के) और निचले क्रम में फरहान यूसुफ (32 रन, , 32 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) को छोड़ पाकिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।