वैशाली तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

Vaishali three day district level sports competition begins

रविवार दिल्ली नेटवर्क

वैशाली : हाजीपुर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अक्षयवट राय स्टेडियम में शुरू हो गया। दीप प्रज्वलित कर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह तथा वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल भी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि खेल में सहभागिता ज्यादा महत्वपूर्ण है।

खेल हमें अनुशासन सिखाता है। साथ ही गिर कर उठने एवं विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की सीख देता है। खेलों में हार जीत लगी रहती है। खेल भावना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। देखा गया कि सरकारी स्कूल के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

इस खेल प्रतियोगिता में प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल के बच्चे भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक पहल किए गए हैं। कुछ दिन पहले माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा खेल अकादमी और खेल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि वैशाली गणतंत्र की धरती के साथ-साथ प्रतिभाओं की भी धरती है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चे स्मार्टफोन से दूर ही रहें और जरूरत के हिसाब से इसका स्मार्टली उपयोग करें। वे अपना माता-पिता का ख्याल जरूर रखें। हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह तथा वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल ने प्रतियोगिता में शामिल हो रहे सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा खूब खेलिए, खूब पढ़िए। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान आरपीएससी विद्यालय, बेलवर घाट, गोरौल द्वारा बैंड टीम एवं लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, पातेपुर विद्यालय के बच्चों द्वारा योग की प्रस्तुति दी गई, जिला कला संस्कृति सह खेल पदाधिकारी शालिनी शर्मा के साथ कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। इस आयोजन में पूरे वैशाली जिला के कोने-कोने से करीब 900 सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चे भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम 4 सितंबर तक चलेगा।