पर्यटकों के लिए खुली फूलों की घाटी

Valley of Flowers open for tourists

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी ट्रैक आज 1 जून, 2024 से पर्यटकों के लिए खुल गई है। उप-वन संरक्षक बीबी मर्तोलिया ने घांघरिया बेस कैंप से 48 पर्यटकों के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उप-वन संरक्षक ने बताया कि पर्यटकों को फूलों की घाटी का ट्रैक करने के बाद उसी दिन बेस कैंप घांघरिया वापस आना आवश्यक है। बेस कैंप घांघरिया में पर्यटकों के ठहरने की समुचित व्यवस्था है। साथ ही बेस कैंप घांघरिया से टूरिस्ट गाइड की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि वैली ऑफ फ्लावर ट्रैकिंग के लिए देशी नागरिकों को 200 रुपये तथा विदेशी नागरिकों के लिए 800 रुपये ट्रेक शुल्क निर्धारित है। ट्रैक को सुगम और सुविधाजनक बनाया गया है। फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए 30 अक्टूबर तक खुली रहेगी।