गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित सुदूर मोरी विकास खंड तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

Various programs were organized till remote Mori development block including Gangotri-Yamunotri Dham

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : उत्तरकाशी जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित सुदूर मोरी विकास खंड तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह विष्ट ने कहा कि जिले का योग व साधना से सदियों से अटूट संबंध रहा है। इस धरती से कई प्रख्यात योगी निकले हैं जिन्होंने देश व दुनिया में योग का परचम लहराया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इन सभी महान योग साधकों व प्रचारकों के योगदान को याद करने के साथ ही योगाभ्यास को जीवनचर्या का नियमित हिस्सा बनाने का आह्वान किया गया।

उन्होंने जिला मुख्यालय पर राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत सहित बड़ी संख्या में लोगों में प्रतिभाग किया। आयुष विभाग तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. कुलदीप नौटियाल, अनीता नौटियाल एवं राम मोहन रावत के निर्देशन में सामान्य योगाभ्यास के साथ ही विशेष योग प्रदर्शन भी किया गया। इस आयोजन में अधिकारियों, कर्मचारियों, जन-प्रतिनिधियों के साथ ही आदि गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। जिला गंगा समिति के द्वारा भी पंजाब सिंध क्षेत्र घाट पर योगाभ्यास कार्यक्रम में आयोजित किया गया। मणिकर्णिका घाट पर भी योगाभ्यास सत्र चला।