रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने आज खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को वांछित दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में गोदामों को ‘स्मार्ट स्टोरेज’ हॉल बनाने के विषय पर प्रमुखता से बल दिया और अधिकारियों को तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देने को कहा।
अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि विभाग से जुड़ी सभी योजनाएं प्रभावी और निर्बाध रूप से जारी रहें। बैठक में नमक पोषण योजना और डोर स्टेप डिलीवरी जैसी योजनाओं की भी समीक्षा की और इनके सफल क्रियान्वयन पर संतोष ज़ाहिर किया।
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के भीतर राशन किट बांटे जाने पर भी चर्चा करते हुए इसको सफलता पूर्वक लागू करने की रूपरेखा पर भी विमर्श किया।
बैठक में प्रमुख सचिव एल. फैनई, अपर सचिव श्रीमती रुचि मोहन रयाल, आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल, अपर आयुक्त पी. एस. पांगती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे I