
मिचेल व ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए अलग अलग अंदाज में जड़े अर्द्बशतक
नई दिल्ली : मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (2/45 ) बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव(2/40), रवींद्र जडेजा(1/30) व अक्षर पटेल (0/29) की चौकड़ी के स्पिन का जाल बुन आपस में बांटे पांच विकेट की बदौलत भारत ने डैरल मिचेल (63 रन, 101गेंद, 3 चौके) के अर्द्धशतक व उनकी ग्लेन फिलिप्स (34 रन, एक छक्का, दो चौके)) के साथ पांचवें विकेट की 57 व माइकल ब्रेसवेल( 53 रन, 40 गेंद, दो छक्के, तीन चौके ) के साथ छठे विकेट की 46 रनों तथा रचिन रवींद्र (रचिन रवींद्र ( 37रन, एक छक्का, चार चौके) व विल यंग(15 रन, 23 गेद, 2 चौके) की पहले विकेट की 57 रन की भागीदारियों के बावजूद टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के फाइनल में रविवार को निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 251 रन पर रोक दिया। न्यूजीलैंड को 250 के पार पहुंचाने में डैरल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के अलग अलग अंदाज में जड़े अर्द्धशतक का अहम योगदान रहा।न्यूजीलैंड ने आखिरी दस ओवर में 79 रन जोड़े और इनमें ब्रेसवेल ने भारत के प्रमुख तेज गंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया और उनके आखिरी दो ओवर में 23 रन बनाए। मिचेल को मोहम्मद शमी(1/74)ने अपने सातवें व पारी के 46 वें ओवर की चौथी धीमी गेंद को कवर के उपर से उड़ाने को मजबूर किया लेकिन इस बार कप्तान रोहित शर्मा ने उनका कैच लपक कर न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 211 कर दिया। कप्तान मिचेल सेंटनर(8 रन, 10 गेंद) को पारी के 49 वे ओवर में विराट कोहली ने सीधे थ्रो से रन आउट किया। डैरल मिचल(38) ने अक्षर पटेल की गेंद पर मिडविकेट के पर से उड़ाने की कोशिश की लेकिन कप्तान रोहित ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया और तब न्यूजीलैंड का स्काोर चार विकेट पर 151रन था। भारत ने चार कैच जरूर टपकाए लेकिन संयोग से उसे ये बहुत महंगे नहीं पड़े। भारतीय स्पिनरों ने 38 फेंके और 140 रन देकर न्यूजीलैंड के पांच विकेट चटकाए।
सलामी बल्लेबाज विल यंग ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पहले ओवर की आखिरी गेंद को बैकवर्ड पाइंट और पॉइंट के बीच खेल चौकस जड़ न्यूजीलैंड के रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। रचिन रवींद्र ने हार्दिक पांडया की दूसरे ओवर की चौथी गेंद को पुल कर छक्का, पांचवी का ड्राइव कर और छठी गेंद को फिर पुल कर चौका जड़ा और इस ओवर में 16 रन बना न्यूजीलैंड का स्कोर चार ओवर में 26 रन पर पहुंचा दिया। शमी के तीसरी गेंद पर रचिन रवींद्र ने फिर शमी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया और तीसरी गेंद पहली स्लिप की जगह से उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर चार रन के लिए निकल गई और इस ओवर में न्यूजीलैंड ने 11रन बनाए और पांच ओवर में बिना क्षति 37 रन बनाए। इसमे रचिन रवींद्र 14 गेंद खेल चार चौकों और एक छक्के की मदद से 25 और यंग 16 गेंद खेल एक चौके की मदद दस रन बना क्रीज पर थे। रोहित ने छठे ओवर में अपने तुरुप के इक्के वरुण चक्रवर्ती को मोर्चे पर लगाया लेकिन की पहली गेंद पांच वाइड के लिए निकल गई और उन्होंने इस ओवर में 9 रन दे दिए। शमी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद को रचिन (28) ने ड्राइव किया लेकिन वह खुद अपनी ही गेंद पर कैच लपकने से चूक गए और तब न्यूजीलैंड का स्कोर 47 रन था और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर यंग ने अपना दूसरा चौका जड़ा और शुरू छह ओवर मे न्यूजीलैंड का स्कोर 51 रन था। वरुण चक्रवर्ती के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर अंपायर ने रचिन( 29) को आउट दिया लेकिन उनके रिव्यू लेने पर इसे वाइड करार दे दिया गया और अगली गेंद को वह उड़ाने गए और श्रेयस मिड विकेट से करीब 20 मीटर दौड़ने के बाद कैच लपकने से चूक गए और तब न्यूजीलैंड का स्कोर 51 रन था। वरुण के दूसरे और पारी के आठवीं ओवर की पांचवीं लेग ब्रेक गिरने के बाद ऑफ स्टंप की ओर घूमी और विल यंग (15 रन , 23 गेंद, दो चौके) इसे खेलने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया और न्यूजीलैंड ने पहला विकेट 57 रन पर खो दिया। शमी का पहला स्पैल 5-0-30-0। न्यूजीलैंड ने पहले पॉवरप्ले में विल यंग का विकेट खोका 69 रन बनाए। तब रचिन रवींद्र 28 और 29 रन के बीच तीन बार पहली बार शमी और वरुण चक्रवर्ती के दूसरे ओवर में दो बार किस्मत के सहारे आउट होने से बचे। कुलदीप यादव ने पारी 11 वें ओवर और अपनी पहली ही गुगली पर किस्मत के सहारे तीन बार बचे रचिन रवींद्र ( 37रन, एक छक्का, चार चौके) को बोल्ड और न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट 69 रन पर खो दिया। कुलदीप यादव ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन (11 रन, 14 गेंद, एक चौका) को धीमी गेंद को ड्राइव करने पर मजबूर कर खुद ही बेहतरीन कैच लपक कर 12.2ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन कर दिया। सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने वाले रचिन और केन विलियमसन के विकेट कुलदीप यादव ने निकाले। भारत ने तेज शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड के 18 रन के भीतर शीर्ष क्रम के तीन विकेट खो चटका मैच में वापसी कर ली। न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 83 रन बनाए तब डैरल मिचेल एक चौके की मदद से 22 गेंद खेल 9 और टॉम लैथम दो गेंद खेल दो रन बना कर क्रीज पर थे। तब कुलदीप यादव का गेंदबाज विश्लेषण था 3-0-8-2।शुरू के 15 ओवर खासे दिलचस्प रहे, रन बने, कैच छूटे और विकेट भी गिरे। वरुण चक्रवर्ती का पहला स्पैल रहा 3-0-21-1। कुलदीप का पहला स्पैल 4-0-13-2
न्यूजीलैंड ने 19.2ओवर में तीन विकेट पर 100 रन पूरे किए। तब मिचेल 17 अैर लैथम 11 रन पर थे । 10 से 20 वें ओवर में दो विकेट खाए :नयूजीलंड ने 32 रन बनाए। टॉम लैथम (14 रन, 30 गेंद) ने बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के तीसरे ओवर की भीतर की ओर स्पिन होती गेंद को खेलने से चूके अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट 23.2 ओवर में 108 रन पर खो दिया। मिचेल व लैथम ने चौथे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। 25 ओवर मे 4 पर 114 रन । दस 14 से 24 वें ओवर के बीच एक भी बाउंड्री नहीं नगी पावरप्ले के बाद 13.2 ओवर में भारत ने 39 रन देकर न्यूजीलंढ के तीन विकेट निकाले य्खजीलैड पे 23.2 ओवर मे चार विकट पर 108 रन बनाए। जडेजा ने5-0-12-1 लैथम (13) जडेजा के दूसरे ओवर की भीतर आती गेंद का खेलने स चूके भारत ने रिव्यू लिया लेकिन गेंद मिडलस्टंप से जरा उपर थी और वह बच गए और तब न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 105 रन था। ग्लेन फिलिप्स ने लेग स्पनिर कुलदीप यादव के पांचवें तथा पारी के 27 वें ओवर की आखिरी गेंद पर 12 ओवर बाद छक्का जड़ा फिर उनके छठे ओवर में चौथी गुगली पर कवर के बीच से चौका जड़ा। न्यूजीलैंड ने 30 ओवर में चार विकेट पर 135 रन बनाए। मिचेल एक चौके की मदद से 32 व फिलिप्य 25 गेंद खेल एक छक्का और एक चका 17 रन पर थे अक्षर 5 -0-16-0
डैरल मिचल(38 रर) ने अक्षर पटेल की गेंद पर मिडविकेट के पर से उड़ाने की कोशिश की लेकिन कप्तान रोहित ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया और तब न्यूजीलैंढ का स्काोर चार विकशट पर 151 दरन पर 151रन था। अगले और पारी के 36 वें ओवर में शुभमन गिल ने जडेजा की गेंद पर फिलिप्स(27) का कैच डीप स्कवॉयर लेग पर कैच छोड़ा औा तबन्यूजीलैंड का स्कार 36 ओवर में चार विकेट पर155 रन था। 35 वें ओचर में मिचेल और 36 वें ओवर में टपकाए कैच से भारत के हाथ न्यूजीलैंड को सस्े में समेटने का मौका खिसक गया और इन दोनों ने अर्द्धशतकीय भागीदारी कर अपनी टीम को संभाला। वरुण चक्रवर्ती ने अपने आठवं और पारी के 38 वे ओवर मे गुगली को ग्लेन फिलिप्स (34 रन, एक छक्का, दो चौके) को कट करने को मजबूर कर बोल्ड कर उनकी और मिचेल की खतरनाक होती दिखती भागीदारी को तोड़ कर न्यूजीलैंड का स्कार पांच िवकेट पर 165 कर दिया। जडेजा 10-0-30-1 डैर मिचेल ने परी के 42 वे वरुण चक्रवर्ती के नौवें ओवर की पाचवी गेद को ऑफ साइड पर ड्राइव कर 91 गंेद एक चौके की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। ब्रृसवल नृने पारी के 43 वें व कुलउदीप के नौवें ओवर की चौथी गेद पर चौका जडला जो कि न्यूजीलैंड का 65 गृंदों बाद पहला चौका था,
न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हेनरिक क्लासेन का कैच लपकते हुए कंधे में आई चोट के चलते बाहर हुए सबसे ज्यादा चार मैचों में दस विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मैट हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को एकादश में जगह दी। भारत ने अपनी पिछले दो मैचों में खेलने वाली एकादश को ही फाइनल के लिए भी बरकरार रखा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 12 वीं बार वन डे में टॉस हार कर वेस्ट इंडीज के कपतान ब्रायन लारा की बराबरी कर ली। भारत ने दुबई में दस वन डे अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं और नौ जीते हैं जबकि एक टाई रहा।