स्टब्ज के अविजित 47 रन से द.अफ्रीका ने दूसरा टी 20 जीत सीरीज में बराबरी पाई
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (5/17) का पंजा और हार्दिक पांडया की अविजित 39 रन की पारी भारत के काम न आई। मैन ऑफ द’ मैच ट्रस्टन स्टब्ज की अविजित 47 रन की पारी और जेराल्ड कोइत्जी के साथ उनकी आठवें विकेट की 42 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भारत को ग्वाकबेहरा में दूसरे बेहद रोमांचक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में एक ओवर के बाकी रहते तीन विकेट से हरा कर चार मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी पा ली। सूर्य कुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने भले ही मैच हारा लेकिन अपने जीवट और जुझारू खेल के बेहद मामूली स्कोर बनाने के बावजूद मेजबान दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए संघर्ष करा कर सभी का दिल जीत लिया।
पिछले लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन(0 रन, 4 गेंद) के खाता खोले बिना ही पारी के पहले ही ओवर में येनसन की गेंद पर बोल्ड होने और शुरू के तीन विकेट मात्र 15 रन गंवाने के बाद अक्षर पटेल (27 रन, 21 गेंद, चार चौके) की तिलक वर्मा (20 रन, 20 गेंद , एक छक्का, एक चौका) के साथ चौथे विकेट की 30 और खुद दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट होने से पहले हार्दिक पांडया (अविजित 39 रन, 45 गेंद, एक छक्का, चौके) के साथ पांचवें विकेट 25 रन की उपयोगी भागीदारियों की बदौलत भारत ने लगातार दूसरी बार पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर छह विकेट पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 124 रन बनाए। हार्दिक ने अर्शदीप सिंह (7 रन,6 गेंद, एक छक्का)के साथ सातवें विकेट के लिए 37 रन की अटूट भागीदारी कर भारत को 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज येनसन, जेरोल्ड कोइत्जी,, एंडली सिमलेन तथा ऑफ स्पिनर कप्तान एडन मरक्रम और लेग स्पिनर नकबायोमजी ने एक एक विकेट चटकाया जबकि अक्षर रनआउट हुए।
जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 125 रन बनाने का बेहद मामूली लक्ष्य मिला। जवाब में रेयन रिकल्टन और रेजा हैंड्रिक्स की सलामी जोड़ी ने आक्रामक में दक्षिण अफ्रीका की पारी का आगाज की। भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के दूसरे ओवर की पांचवीं की धीमी गेंद को रिकल्टन ( 13 रन,11 गेंद, 2 चौके) जल्दी खेल गए और रिंकू सिंह ने डी बैकवर्ड स्कवॉयर पर बढ़िया कैच लपका और दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट 22 रन पर खो दिया। भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (5/17) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ कर अपने चार ओवर में पहले कप्तान एडन मरक्रम (3 रन, 8 गेंद), रेजा हैंड्रिकस (21 रन, 24 गेंद, एक छक्का, तीन चौके), येनसन (7 रन, 10 गेंद, एक चौका), खतरनाक विस्फोटक हेनरिक क्लासेन ( 2 रन, तीन गेंद), डेविड मिलर (0) को आउट कर लगातार पांच विकेट चटका कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 66 कर दिया। ट्रस्टन स्टब्ज के साथ मिल एंडले सिमलेन (7 रन, 10 गेंद) स्कोर को 15.4 ओवर में सात विकेट पर 86 रन पहुंचाया था कि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने सिमलेन को बोल्ड कर भारत की जीत की उम्मीद जगा दी। युवा स्टब्ज(47 रन, 41 गेंद, सात चौके) और जेराल्ड कोइत्जी (अविजित 19 रन, 9 गेंद, एक छक्का, दो चौके ) आठवें विकेट की अविजित 42 रन की भागीदारी से दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को सात विकेट पर 128 पर पहुंचा उसे यह रोमांचक मैच जिता दिया। मिस्ट्री स्पिनर वरुण अरुण ने अपने ही ओवर में कप्तान एडन मरक्रम को तेज स्पिन से गच्चा दे और अपने अगले ओवर में आक्रामक रेजा हैंड्रिक्स को गुगली पर बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर आठवें ओवर में तीन विकेट पर 44 रन कर दिया। वरुण चक्रवर्ती ने अपने तीसरे और पारी 11 वें ओवर की पांचवीं गेंद तेजी स्पिन होती गेंद पर येनसन(7 रन, 10 गेंद,एक चौका) को बोल्ड कर तीन ओवर में अपना तीसरा विकेट चटका स्कोर चार विकेट पर 64 रन करने के बाद अपने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर खतरनाक हेनरिक क्लासेन (2 रन, 3 गेंद) को रिंकू सिंह के हाथों लॉन्ग ऑफ पर रिंकू सिंह के हाथों कैच करा और अगली गेंद पर डेविड मिलर (0) को बोल्ड कर अपना पांचवां विकेट ले दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 66 रन कर कर दिया। वरुण चक्रवर्ती ने अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन और दूसरी पर मिलर के विकेट चटका दक्षिण अफ्रीका की हालत खस्त का दी। वरुण चक्रवर्ती ने तीन रन देकर दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 4-0-17-5 । सिमलाने (7 रन, 10 गेंद ) ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के चौथे और आखिरी तथा पारी के 16 वें ओवरकी तेजी से स्पिन हो भीतर आई गेंद को स्लॉग स्वीन करने की कोशिश में बोल्ड और दक्षिण अफ्रीका ने सातवां विकेट 86 रन पर खो दिया था।
इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर संजू सैमसन(0 रन, 4 गेंद) दक्षिण अफ्रीका के लंबे के तेज गेंदबाज येनसन की ऑफ स्टंप पर गिर कर भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और बोल्ड हो गए और भारत ने अपना पहला विकेट खाता खोले बिना ही खो दिया पारी का यह पहला ओवर मेडन रहा। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के दूसरे तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइत्जी की पहली ही गेंद पर स्कवॉयर लेग पर चौका लगा अपना और भारत का खाता खोला और चौथी गेंद पर अंपायर ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट घोषित किया लेकिन तीसरे अंपायर ने फैसला पलट वाइड गेंद दी। अभिषेक शर्मा (4 रन, 6 गेंद, एक चौका) ने उनकी शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में येनसन को फाइन लेग पर कैच थमा दिया और भारत ने दो विकेट पांच रन पर खो दिए। कप्तान सूर्य कुमार यादव ( 4 रन, 9 गेंद) तेज गेंदबाज सिमलाइन की यॉर्कर को खेलने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और भारत ने अपने तीन विकेट चार ओवर में 15 रन पर गंवा दिए। तिलक वर्मा ( 20 रन, 20 गेंद, एक छक्का, चौका) ने ऑफ स्पिनर एडन मरक्रम की गेंद को उड़ाने की कोशिश में एक्सट्रा कवर में डेविड मिलर को कैच थमा दिया और भारत आठ ओवर में चार विकेट 45 रन पर गंवा कर गहरे संकट में फंस गया। हार्दिक पांडया ने लेग स्पिनर पीटर की गेंद तेज सीधा ड्राइव लगाया लेकिन गेंद उनके हाथ से लग कर विकेट में लग गई और क्रीज छोर जरा आगे निकले अक्षर पटेल ( 27 रन, 21 गेंद,चार चौके) बदकिस्मती से रनआउट हो गए और भारत ने पांचवां विकेट 70 रन पर खो दिया।
दसवें से 15वें ओवर तक भारत की ओर से एक भी बाउंड्री नहीं लगी और भारत ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 86 रन बनाए । ऐसे में रिंकू सिंह (9 रन, 11गेंद)की तेजी से स्पिन होती गेंद को उड़ाने की कोशिश में शॉर्ट फाइन लेग पर जेराल्ड कोइत्जी को कैच थमा और भारत ने छठा विकेट 87 रन पर खो दिया।