चन्दौली में बारातियों से भरा वाहन पलटा, 26 घायल, 6 गंभीर

Vehicle full of wedding procession overturned in Chandauli, 26 injured, 6 serious

रविवार दिल्ली नेटवर्क

चन्दौली : कल देर शाम चन्दौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के पास अचानक बेकाबू होकर मैजिक वाहन पलट गया। जिससे वाहन में सवार 26 लोग घायल हो गए। मैजिक सवार सभी लोग बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत गांव निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए चकिया कोतवाली क्षेत्र के जागेश्वर नाथ धाम जा रहे थे। कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां 6 की हालत गंभीर देखकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर को रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार, विधायक कैलाश आचार्य, उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के कुशल क्षेम के बारे में जानकारी ली। सांसद व विधायक ने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।