
रविवार दिल्ली नेटवर्क
गोरखपुर : गोरखपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौधे लगाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, गोरखपुर भारत की पौराणिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की भूमि है। यह प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। अगर हम गोरखपुर को केंद्र बिंदु मानते हैं, तो 50 किमी दूर कुशीनगर, 90 किमी दूर लुंबिनी, 25 किमी दूर मगहर, 175 किमी दूर अयोध्या और 225 किमी दूर वाराणसी है। यह पूर्वी यूपी, पश्चिमी बिहार और नेपाल की आबादी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार का एक प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फोरलेन और सिक्सलेन की कनेक्टविटी के साथ लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।