रविवार दिल्ली नेटवर्क
बदरीनाथ : उत्तराखंड उपचुनाव में चमोली जिले की बदरीनाथ और हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला और मंगलौर सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन विजयी रहे। बदरीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने 5 हजार से ज्यादा मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजेंद्र भंडारी को हराया। लखपत सिंह बुटोला को कुल 27 हजार 696, जबकि राजेंद्र भंडारी को 22 हजार 691 मत मिले। वहीं, मतगणना का परिणाम आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया और पीजी कॉलेज गोपेश्वर से मंदिर मार्ग तक विजय जुलूस निकाला। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बाइट- लखपत सिंह बुटोला, विजयी प्रत्याशी, कांग्रेस वहीं, मंगलौर सीट पर बेहद रोचक मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना को 422 मतों से पराजित किया। पूरी राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना की मांग पर 5 वीवीपैट और ईवीएम मशीनों में मिलान किया गया, जिससे परिणाम आने में करीब 3 घंटे का विलंब हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को कुल 31 हजार 710 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे करतार सिंह भडाना को 31 हजार 261 वोट मिले। इसके अलावा करतार सिंह भडाना को 44 बैलेट पत्र के वोट प्राप्त हुए, जबकि काजी निजामुद्दीन को 17 मतपत्र मिले। वहीं, जीत के बाद उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरित कर अपनी खुशी का इजहार किया।