स्पाइकर इवेंट में विद्युत जामवाल ने किया युवाओं को सुपरचार्ज

Vidyut Jammwal supercharges the youth at the Spiker event

मुंबई (अनिल बेदाग) : हैदराबाद के सरथ सिटी मॉल में स्पाइकर के युवा-केंद्रित कैंपेन “दौर अपना है” का आयोजन युवा ऊर्जा के विस्फोट से कम नहीं रहा। जैसे ही अभिनेता और ब्रांड एंबेसडर विद्युत जामवाल ने मंच पर कदम रखा, माहौल तालियों, उत्साह और एड्रेनालिन से भर उठा। उनकी करिश्माई मौजूदगी ने युवाओं में ऐसा जोश भरा कि इवेंट का हर पल एक सेलिब्रेशन में बदल गया।

सबसे रोमांचक आकर्षण बना लाइव पावर ग्रिप चैलेंज, जहां विद्युत खुद युवाओं को प्रोत्साहित करते नज़र आए। प्रतिस्पर्धा, जीत और चीयर की आवाज़ों ने कैंपेन के मूल संदेश — आत्मविश्वास, निडरता और खुद की शर्तों पर जीने का हौसला — को जीवंत कर दिया।

इंटरैक्टिव एक्टिवेशन, स्पॉट कॉन्टेस्ट्स, इन्फ्लुएंसर एंगेजमेंट और एक्सक्लूसिव स्पाइकर मर्चेंडाइज़ ने इस आयोजन को फैशन और फिटनेस का अनूठा संगम बना दिया। बाद में स्पाइकर स्टोर पर विद्युत के साथ फोटोज़ और बातचीत ने शाम को और यादगार बना दिया।

पावर ग्रिप चैलेंज में युवाओं की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि आज की पीढ़ी सिर्फ ट्रेंड्स नहीं, बल्कि ताकत, पर्सनैलिटी और सेल्फ-बिलीफ को भी उतना ही स्टाइलिश मानती है। इवेंट के दौरान जब युवा स्पाइकर के नए कलेक्शन को हाथों में लेकर अपनी पसंद चुन रहे थे, उनकी आंखों में आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।

स्पाइकर के को-फाउंडर और सीईओ संजय वखारिया ने इस ज़बरदस्त प्रतिक्रिया पर खुशी जताते हुए कहा, “‘दौर अपना है’ आज के युवाओं की असली पहचान है—जोशीला, अभिव्यक्तिशील, निडर और अपने रास्ते खुद बनाने वाला। हैदराबाद हमेशा हमारे लिए एक बेहद जीवंत बाज़ार रहा है, लेकिन आज जिस तरह की ऊर्जा दिखी, वह सचमुच खास थी। विधुत ने इस कैंपेन के उत्साह को कई गुना बढ़ाया और युवाओं की सहभागिता ने यह साफ कर दिया कि स्पाइकर का जुड़ाव नई पीढ़ी के साथ कितना गहरा और वास्तविक है।”

विद्युत ने भी उत्साह साझा करते हुए कहा कि “स्पाइकर उस ऊर्जा का प्रतीक है जो कभी रुकती नहीं।” और हैदराबाद की उमंग ने इस संदेश को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया।